Share

बीकानेर। सियालदाह-नई दिल्ली-सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12259/60 का बीकानेर तक आज विस्तार किया गया,इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद चूरू राहुल कस्वां, बीकानेर (पूर्व) विधायका सिद्धी कुमारी,सियालदाह विधायक अमरचंद सांड, महापौर सुशीला कंवर ने बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर 12:15 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा दुरंतो एक्सप्रेस बीकानेर से डूंगरगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू स्टेशन रुकते हुए चलेगी बीकानेर में कलकत्ता जाने वालों के लिए अब 24 घंटे में पहुंचना सम्भव होगा बीकानेर के लिए इस ट्रेन को चलाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा कई दौर की वार्ता हुई तब जाकर ये सौगात बीकानेर को मिली है।

विधायक गोदारा की मेहनत लाई रंग, करीब 10 करोड़ 32 लाख की लागत से लूणकरणसर…..

भविष्य में भी काफी सीधी ट्रेन ओर चलाये जाने के लिए हम प्रयास करेंगे इस अवसर पर सांसद चूरू राहुल कस्वां, बीकानेर (पूर्व) विधायका सिद्धी कुमारी,सियालदाह विधायक अमरचंद सांड, महापौर सुशीला कंवर,शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप, देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य,जिला महामंत्री मोहन सुराणा,पाबूदान सिंह राठौड़,गुमान सिंह राजपुरोहित,अशोक प्रजापत,भूपेंद्र शर्मा,विष्णु पूरी,मनीष सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रेल मंत्री पीयूष गोयल,बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल का आभार व्यक्त किया व बीकानेर वासियों को इस ऐतिहासिक सौगात के लिए धन्यवाद दिया।

गोविंद कच्छावा,कुंदन सोनी,वेद व्यास,श्याम सिंह हांडला,अनिल शुक्ला,सलीम जोइया, नरसिंह सेवग,मुकेश ओझा,दिनेश महात्मा,विनोद करोल,आरती आचार्य,मधुरिमा सिंह,प्रोमिला गौतम,सुमन छाजेड़,उपासना जैन,ओम प्रकाश मीणा, असद राजा के साथ भाजपा पदाधिकारी व काफी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

श्रम विभाग बीकानेर के आगे निर्माण श्रमिकों ने लगाया हल्ला बोल धरना, जिला कलेक्टर….देखे वीडियो

बीकानेर : …. तो इसलिए चौखूंटी ओवरब्रिज के पास टायर जलाकर किया गया प्रदर्शन, देखे वीडियो

About The Author

Share

You cannot copy content of this page