Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़) आज सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर के होटल पार्क पैराडाइज पत्रकार वार्ता में कहा की जो व्यक्ति सीबीआई के हेड क्वार्टर पर पुलिस का छापा डलवा सकता है तो आप सोच सकते हो देश किस दिशा में जा रहा है? तो सीबीआई से डर, इनकम टैक्स से डर और ED से डर, इस प्रकार से आज मीडिया दबाव में है, एक तरफा मोदी जी की पब्लिसिटी हो रही है, साधनो की उसके पास कोई कमी नहीं है, मोदी जी और अमित शाह जी के पास में, नोटबंदी के बाद में तो पता नहीं यह तो राज खुलेगा जब सरकार आएगी UPA की। हम जांच करवाएंगे नोट बंदी का कितना लाभ मिला, कितना घाटा हुआ देश को, कितना करप्शन हुआ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की मोदी जी ने कहा था ब्लैक मनी खत्म हो जाएगी, उन्होंने कहा था कि आतंकवाद की कमर टूट जाएगी, नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा कुछ नहीं हुआ, 2 साल क्यों लगे आरबीआई को फिगर बताने में? कितना पैसा जमा हुआ, जबकि बैंकों के कायदे आप भी जानते हम भी जानते हैं शाम तक हिसाब आना पाई का होता है और अब तो कंप्यूटर आ गए हैं, जब कंप्यूटर नहीं था तब भी आना पाई का हिसाब होता था शाम तक, अब कंप्यूटर में तो शाम तक की रिपोर्ट जा सकती है। 2 साल पार्लियामेंट को नहीं बता पाए और जिस प्रकार से सब जगह धनबल का प्रयोग करते चुनाव में कोई कल्पना नहीं कर सकता, जब हम सुनते हैं तो रोंगटे खड़े करने वाले आंकड़े होते हैं कैसे यह लोग क्या क्या करते हैं पैसे का दुरुपयोग।

बता दीजिए 200 स्मार्ट सिटी, एक भी स्मार्ट सिटी बनी देश के अंदर? एक एक गांव गोद दो प्रतिवर्ष मेंबर पार्लियामेंट, एक भी गांव का कायाकल्प हुआ? 

गहलोत ने कहा की 44 मेंबर थे हमारे सिर्फ पार्लियामेंट में अभी जिस प्रकार से राहुल गांधी जी के नेतृत्व में, खड़गे साहब के नेतृत्व में जो वहां पर विपक्ष की भूमिका अदा की गई है देश के अंदर वो काबिले तारीफ है। कम संख्या के बावजूद भी क्यों की गई, क्योंकि राहुल गांधी के पीछे पूरे देश की कांग्रेस पार्टी खड़ी है नेशनल पार्टी है इसलिए भूमिका अदा की गई और राहुल गांधी ने अकेले ने मुकाबला किया राफेल को लेकर नरेंद्र मोदी का, उनके करप्शन का, उनकी मिस डीड का, उनके जुमलों का, उनके झूठे वादों का अकेले ने मुकाबला किया हमें इस बात का गर्व है। इस प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री गहलोत के साथ काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, मंत्री भवर सिंह भाटी, लोकसभा प्रत्यासी मदनगोपाल मेघवाल आदि कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद थे। 

**********************

बीकानेर धर्म यात्रा 2019  का पूरा वीडियो 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page