Share

कोलकाता में जारी घमासान पर सीबीआई की अर्जी पर अब कल सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर तुरंत सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि अगर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं तो वह कार्रवाई करने को तैयार हैं। कोर्ट ने सीबीआई से कहा है कि वह पहले सबूत पेश करें, अगर कमिश्नर के खिलाफ सबूत हैं और वो दोषी हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बात दें कि सीबीआई ने दो अर्जी दायर की है एक में पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की मांग की गई है, दूसरी में सबूतों से छेड़छाड़ के लिए कार्रवाई की मांग है। अब सीबीआई की अर्जी पर कर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

CBI रेड से लाल-पीली हुई दीदी, बीजेपी को खरी-खरी

कोलकाता में इस वक्त सीबीआई दफ्तर के बाहर हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा हो रहा है। कोलकाता पुलिस ने सीबीआई ऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया है। सीबीआई के पांच अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ममता बनर्जी रात में ही मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश मोदी-शाह से परेशान है। देश में इस समय इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं।

कोलकाता पुलिस सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर रवाना हो गई है। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि कमिश्नर के घर जरूरी डॉक्यूमेंट को नष्ट किया जा सकता है। बताया जा रहा कि सीबीआई अब राज्यपाल से इस स्थिति से निपटने की गुहार लगा सकती है। मीडिया से रूबरू होते हुए दीदी ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए धरना दूंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है।

दीदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मेरी रैली के बाद मोदी मेरे पीछे पड़ गए हैं। सारे संस्थानों को बीजेपी सरकार ने नष्ट कर दिया है। दीदी ने कहा कि बीजेपी बंगाल पर अत्याचार कर रही हैं। कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के 40 अफसरों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर सकती है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page