Share

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा है कि चूरू जिले में आपणी योजना के तहत 3 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में घर-घर पेयजल कनेक्शन प्रदान कर ग्रामीणों को मीठा पानी उपलब्ध करवाया जायेगा।

श्री गोयल शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट चूरू के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित ‘‘आपणी योजना’’ की समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित पेयजल परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 50 प्रतिशत हिस्सा जनसहभागिता से सुनिश्चित होने पर प्राथमिकता से पेयजल वितरण व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने आपणी योजना एवं पेयजल विभाग द्वारा जिले में संचालित पेयजल व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से फीड बैक व सुझाव प्राप्त कर गांवों में पेयजल की बेहत्तर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति को पेयजल मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है, इसी दृष्टिगत प्रदेश के हर गांव एवं ढ़ाणी में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

भू-जल मंत्री ने ढ़ाणियों में अवैध पेयजल कनेक्शन तुरन्त हटाऎ एवं जिले में अभियान चलाकर पेयजल लीकेज को त्वरित दुरूस्त करने। तारानगर एवं सरदारशहर शहर में पेयजल की सुचारू व्यवस्था के लिए रिनोवेशन स्कीम के तहत कार्यवाही करने, ग्रामीण क्षेत्रों में आरओ खराब होने पर त्वरित ठीक करना सुनिश्चित करनेे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधि से आपसी समंजस्य कायम रखते हुए जनता के हित में कार्य करें।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने आपणी योजना के तहत राजगढ़-बूंगी जलप्रदाय परियोजना एवं रतनगढ़ – सुजानगढ़ वृहद पेयजल परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिये कि परियोजना के तहत अंतिम छोर के गांवों में मीठा पानी आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।

 

इस अवसर पर समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां जिला परिषद सदस्य श्री कुलदीप पूनियां सरदारशहर के पूर्व विधायक श्री  अशोक पींचा एवं प्रधान श्री सत्यनारायण सारण ने अपने विचार व्यक्त किये और समस्याओं से अवगत कराया। आपणी योजना के तहत पेयजल कनेक्शन कराने की मांग करने पर भू-जल मंत्री ने संबंधित अभियंताओं को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप गांवों एवं ढ़ाणियों में सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अधिक्षण अभियंता (पेयजल) सुनील कश्यप ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि जिले में 1 अप्रैल से 30 सितम्बर 2017 तक अभियान चलाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 192 हैण्ड पम्पों को ठीक किया गया तथा ग्रीष्म 2017 में 146 गांव एवं 34 ढ़ाणियों में कुल 9 हजार 801 टैंकर ट्रीप द्वारा जलापूर्ति की गई। उन्होंने बताया कि जिले में जनता जल योजनान्तर्गत स्वीकृत 39 योजनाओं का कार्य पूर्ण एवं शेष एक योजना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि अमृत योजनान्तर्गत चूरू एवं सुजानगढ शहर में उच्च एवं स्वच्छ जलाशय का निर्माण कार्य जून, 2019 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत तारानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भनीण एवं लूणास में उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

 

बैठक में जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण, जिला कलक्टर श्री ललित कुमार गुप्ता सहित  जनप्रतिनिधिगण एवं विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page