Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)।  दिनांक 6 जनवरी 2019 को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय मे बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्यु.फे.एसोसिएशन की मिटिंग रखी गई गई आज मिटिंग मे सभी ने एक दुसरे को नये साल की बधाई दी मिटिंग की अध्यक्षता घेवरचंद मुसरफ ने की मुख्य अतिथि शिवरतन अग्रवाल थे।

भुजिया पापड रसगुल्ला को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले उद्यमी शिवरतन अग्रवाल ने कहा है कि समय रहते इस लघु उद्योग से जुड़े निर्माताओं ने नित नयी इजात हो रही तकनीक को नही अपनाया तो मरू क्षेत्र का व्यवसाय पिछड जाएगा फन्ना बाबू बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के कार्यालय में बीकानेर पापड भुजिया उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रमसाध्य से उद्योग में पैकिंग और अन्य कामकाज में आधुनिक मशीनों के चलन से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बढ गयी है लेकिन आर्थिक परेशानियों के चलते लघु उद्यमी इनका उपयोग नही कर पा रहे हैं उन्होंने बीकानेर के व्यवसायियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर समस्या का समाधान एकजुट प्रयास कर किया जा सकता है।

इस मौके पर बैठक में जीएसटी तथा अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर जीएसटी कौंसिल की अगले सप्ताह राजधानी दिल्ली में होने वाली बैठक से पहले सुझाव भेजने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया इस मौके पर भुजिया पापड के कच्चे उत्पादों और आधुनिक मशीनों का भी प्रर्दशन भी किया गया। बैठक मे घेवरचंद मुसरफ मखनलाल अग्रवाल वेदप्रकाश अग्रवाल रोहित कच्छावा राजेन्द्र डिडवानिया श्रीलाल व्यास विनोद भोजक महेन्द्र अग्रवाल सौरभ दफतरी मनीष अग्रवाल भादणी भुजिया किशनलाल नमकीन शिव भुजिया भंडार महावीर भुजिया भंडार शिवचरण शर्मा बजरंग अग्रवाल आंनद अग्रवाल जय कंसारा मुकुंद अग्रवाल कानुराम गहलोत भुजिया बड़ी पापड़ उद्योग करनाणी फूड प्रो.धीरज भाटी प्रेम जी पारस प्रोडक्ट लुणिया पापड़ भंडार मगन संचेती शामिल हुए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page