Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। राजस्थान के बीकानेर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू जागरण मंच की ओर से निकाली जाने वाली दिव्य, भव्य धर्मयात्रा व महाआरती ऐतिहासिक होगी। हिन्दू संवत्सर पर निकलने वाली धर्मयात्रा को लेकर शुक्रवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा को लेकर शहरभर में खासा उत्साह देखा जा रहा है और निश्चित तौर पर हम कह सकते हैं कि इस बार भी धर्मयात्रा ऐतिहासिक होगी। व्यास ने सभी हिन्दूओं से अपील की है कि वे अपने शस्त्रों को पूजा के स्थान पर ही रखें।

हिन्दू तिथि अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष एकम यानि चैत्र नवरात्रा प्रारंभ के लिए नववर्ष इस बार शनिवार को लग रहा है और इस महत्वपूर्ण दिन के तौर पर धर्मयात्रा निकाली जा रही है उसमें शस्त्र नहीं लाएं । धर्मयात्रा सिर्फ और सिर्फ हिन्दूओं को जगाने के लिए निकाली जा रही है, इसमें अधिक से अधिक शामिल हों और धर्मयात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दें। व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा को लेकर सभी मोहल्लों, गलियों और घरों में भगवा ध्वज लगाकर सजाया जा रहा है। घर-घर सम्पर्क कर यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया जा चुका है।

वहीं गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर ध्वज व धर्मयात्रा के स्वागत के लिए बैनर और होर्डिंग तथा ऊं लिखे भगवा ध्वजों को लगाया गया है। व्यास ने अपील की कि सभी नगरवासी अपने घर के आगे रंगोली सजाए। व्यास ने बताया कि यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए 1 लाख पताकाएं लगायी जा चुकी है वहीं 10 हजार झण्डे, 1 लाख स्टीकर्स वाहनों पर व हजारों की संख्या में पोस्टर्स, बैनर लगाये जा चुके हैं। धर्मयात्रा में संवित् सोमगिरी जी महाराज का उद्बोधन होगा। धर्मयात्रा को हिन्दू जागरण मंच के मुरली जी व विजय जी भी सम्बोधित करेंगे।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

बाप से बीकानेर आ रही गाडी में लगी आग, देखे वीडियो

उन्होंने यह भी बताया कि धर्मयात्रा स्थानीय एम.एम.ग्राऊण्ड से रवाना होकर गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़, सदाफते, रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, जोशीवाड़ा, हृदयस्थल कोटगेट, महात्मा गांधी रोड़, सादुल सिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ पहुंचकर धर्मसभा व महाआरती में परिवर्तित होगी। मंच के शैलेष गुप्ता, संजय अरोड़ा, बजरंग तंवर ने भी धर्मयात्रा सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां दीं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page