Share

क्रिकेट का आज बड़ा मुकाबला होने वाला है मुकाबला होगा इंडिया और बांग्लादेश के बीच एशिया-कप 2018 का फाइनल। जी हां दुबई मे दोनो टीमों के बीच कडा मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमों ने सुपर 4 एशिया कप दो मैच जीतटकर फाइनल में गजह बना ली है। पाकिस्तान ने भी इस एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पाकिस्तान फाइनल में जगह नहीं बना पाया। दुबई की पिच पहले बल्लेबाजी के लिए अच्छी है इसलिए ज्यादातर पहले बल्लेबाजी वाली टीमें इस मुकाबलों में जीती है। दुबई के इंनेशनल स्टेडियम में आज शाम 5 बजे से शुरू होगा फाइनल मुकाबला। सपाट ट्रैक होने की वजह से गंेदबाजों के लिए यह पहली पारी में कुछ खास मदद नहीं मिलती है लेकिन पिच दुसरी पारी में गेंदबाजों के लिए अच्छी हो जाती है।
इसका मतलब यह है कि जो भी टीम आज टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी ही करेगी। भारतीय टीम बिना विराट कोहली के इस टूर्नामेंट में उतरी है इसमें भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर है। धोनी के अनुभव से भारतीय टीम को कई मैचों में विजय मिली है अब देखते है कि नागिन डान्स करने वाली बांग्लादेश देश की टीम इस फाइनल मुकाबले में कैसे प्रदर्शन करती है।

पिच का मिजाज – बल्लेबाजी के लिए मददगार

टॉस जीतकर- पहले बल्लेबाजी चुनें

औसतन स्कोर – 240-250

तापमान – 40° c

About The Author

Share

You cannot copy content of this page