Share
चूरू , जितेश सोनी । देशभर में मनाये जा रहे संरक्षण क्षमता महोत्सव के अन्तर्गत भारत पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड बीकानेर के तत्वावधान में चूरू भारतगैस वितरक मैसर्स बगड़िया गैस सर्विस द्वारा भारतगैस सक्षम रैली का आयोजन किया गया। सुरक्षा एवं बचत रैली को जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल सारस्वत एवं बगड़िया गैस सर्विस के वितरक शिव कुमार बगड़िया ने विधीवत रूप से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रैली भारतगैस के भालेरी रोड़ स्थित गोदाम से रवाना होकर पंखा सर्किल, मुख्य बाजार, गायत्री नगर, जतिपुरा, सर्किट हाउस होते हुए वापस भालेरी रोड़ स्थित भारतगैस गोदाम पर सम्पन्न हुई। रैली में बगड़िया गैस सर्विस के सभी डिलीवरीमैन, मैकेनीक तथा कर्मचारीयों ने उत्साहपुर्वक भाग लिया। रैली में सुरक्षा संदेश एवं सुरक्षा पंचमन्त्र के बैनर एवं पोस्टरों द्वारा गैस एवं तेल संरक्षण के लिए जनजन को जागरूक किया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में बगड़िया गैस सर्विस के वितरक शिवकुमार बगड़िया ने उपभोक्ताओं को पेट्रोलियम उत्पादों कि सिमित उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हुए उनके बचत पुर्वक उपयोग की आवष्यक्ता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चूरू व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल सारस्वत ने दैनिक जीवन में पेट्रोलियम उत्पादों की बचत एवं सुरक्षित उपयोग के लिए पीसीआरए द्वारा सुझाए गये उपायों को अपनाने की सलाह दी जिससे तेल एवं गैस कि उपलब्धता लम्बे समय तक सुनिश्चीत हो सके एवं स्वच्छ इंधन की पहुंच सब तक हो सके। कार्यक्रम में एडवोकेट भीखमचन्द बगड़िया, राजेन्द्र प्रसाद, मुकेश, दुर्गादत, तोफिक, कैलाश, लालचन्द, गोपाल शर्मा, ओमप्रकाश, विकास सहित बड़ी संख्या में उपभोक्तागण उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page