Share

हैदराबाद।  तेलंगाना में हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने सभी शैक्षिक संस्थानों, अभिभावकों तथा बच्चों को जानलेवा ब्लू व्हेल गेम से सतर्क रहने को कहा है।
केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अविनाश मोहंती ने कल अपने बयान में कहा कि यहां जानलेवा ब्ल्यू
व्हेल गेम का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने लोगों को ब्ल्यू व्हेल गेम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह गेम आसानी से उपलब्ध नहीं है,इसलिये यह गुप्त रूप से सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से फैल रहा है।
यह गेम प्रतिभागियों को शुरुआत में कुछ महत्वहीन टास्क देती है फिर धीरे-धीरे डरावना आकार लेने लगती है। प्रतिभागियों के गेम में पूर्ण रूप से शामिल होने के बाद यह आत्म-हिंसा और आत्म-क्षति के निर्देश दिया करती है जिसमें यह हाथ की नस काटना, अपने आप को सुई चुभोना तथा अाखिर में आत्महत्या करने का निर्देश दिया जाता है। यह गेम गुप्त समूहों के बीच सोशल मीडिया पर बांटा जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त अविनाश मोहंती ने बच्चों को इसके लिए कुछ सुझाव भी दिये और कहा कि एेसे गेम से बचने का सिर्फ एक रास्ता है और वह मां-बाप की सतर्कता ही हो सकता है। अगर बच्चों को किसी तरीके की परेशानी होती है तो वे हिचकिचाएं नहीं, अपनी दिक्कतें माता-पिता के साथ साझा करें ताकि उनकी परेशानी का समाधान निकल सकें। माता-पिता भी अपने बच्चे का ध्यान रखें और उनकी सोशल मीडिया की सभी गतिविधियों को देखते रहे ताकि वे अपने बच्चे के बारे में सारी चीजों से अवगत रहें। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page