Share

राष्ट्रीय एवं सामाजिक मुद्दों पर होगी परिचर्चा

हैलो बीकानेर न्यूज़। अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर एवं बीकानेर संभाग इकाई के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमाली समाज के अन्तर्राष्ट्रीय महाकुंभ का आगाज आज जगत जननी महालक्ष्मी की महाआरती के साथ होगा। आज बीकानेर के डागा चौक स्थित कृष्णा सदन में आयोजित प्रेस वार्ता में संयोजक डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि महाकुंभ के मुख्य अतिथि डॉ. बुलाकीदास कल्ला, ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य मंत्री, राजस्थान सरकार होगी। विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा के वर्तमान विधायक बिट्ठलशंकर अवस्थी तथा पूर्व वन मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र दवे करेंगे।

डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि महाकुंभ में श्रीमाली उत्पति व विकास कन्या भ्रूण हत्या, बेमेल विवाह, युवा कैरियर, किशोर मार्गदर्शन एवं निर्देशन, ज्योतिष एवं संस्कार विषय पर डॉ. संजू श्रीमाली, डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली, डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, डॉ. विजय लक्ष्मी, एडवोकेट सुरेश श्रीमाली, सुरेन्द्र श्रीमाली तथा जानकी नारायण श्रीमाली का विशेष व्याख्यान होगा। महाकुंभ में कनाडा प्रवासी कीर्ति कुमार बहुरा, केलीर्फोनिया निवासी वेदिका ओझा एवं दीपक ओझा, पोर्टलैण्ड निवासी डॉ. कपिल दवे, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. रामेश्वरलाल, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. गौतम, डॉ. पी. सी. व्यास, डॉ. दुर्गादत्त ओझा, डॉ. देदीप्य चन्द्र श्रीमाली, डॉ. प्रियंका श्रीमाली, डॉ. पल्लव, डॉ. कपिल, डॉ. प्रशान्त, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. चिरैया, डॉ. शैलेष, डॉ. रोजी, डॉ. आशुतोष, डॉ. प्रेमलता, डॉ. सत्यनारायण दवे, रंजीता व्यास, एडवोकेट सत्यनारायण ओझा आदि को सम्मानित किया जायेगा।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र दवे ने बताया कि इस अवसर पर तीन पुस्तकों का लोकार्पण होगा जिसमें डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली द्वारा संकलित पुस्तक, ‘‘ श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अनमोल रत्न’’ तथा यादव लाल श्रीमाली द्वारा संकलित ‘‘कर्म संस्कार’’ एवं भंवरलाल श्रीमाली द्वारा संकलित पुस्तक ‘‘महिमा माता-पिता की’’ प्रमुख है।

बीकानेर संभाग अध्यक्ष श्याम सुन्दर श्रीमाली ने बताया कि महाकुंभ में एक वेब पोर्टल का उद्घाटन टी.एम. मीडिया के निदेशक भुवनेश श्रीमाली द्वारा किया जायेगा जिसमें श्रीमाली समाज की प्रतिभाएं, उच्च अधिकारी, देश-दुनियां में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति जिससे जुड़ सकेगा। समाज की प्रत्येक समस्या का समाधान इस पोर्टल से हो सकेगा।

कार्यक्रम समन्वयक अनीष व्यास ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमाली समाज के उन वीर सपूत को श्रद्धांजली दी जायेगी जिन्होंने देश की आजादी में अपना योगदान दिया। देश में धर्म की स्थापना करने वाले धर्म गुरुओं का चरण वंदन के साथ देश-विदेश की शिक्षा, समाजसेवा, उद्योग, ज्योतिष एवं विधि क्षेत्र से जुड़ी 151 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। महाकुंभ में फिल्म अभिनेता राज श्रीमाली एवं टीवी कलाकार शुभम व्यास प्रस्तुति देगें। महाकुंभ में भाग लेने के लिए देश-विदेश से श्रीमाली बंधू बीकानेर पहुंच चुके हैं।

प्रेसवार्ता में अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था, पुष्कर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा, पूर्व अध्यक्ष – शान्तिलाल ओझा, पाली समाज पूर्व अध्यक्ष-शान्तिलाल जोशी सहित गणमान्य बंधू उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page