Share

कोलकाता । अलग गोरखालैंड राज्य की मांग पर जारी आंदोलन व बेमियादी बंद के चलते बीते 18 जून से दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर जारी रोक दुर्गा पूजा में भी जारी रहेगी। दार्जिलिंग की जिलाधिकारी जोयशी दासगुप्ता ने सोमवार को इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 4 अक्टूबर तक बढ़ाने की घोषणा की। आंदोलन का नेतृत्व कर रहा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) बार-बार यहां इंटरनेट सेवाओं की बहाली की मांग करता आ रहा है। लेकिन, जिला प्रशासन ने उनकी मांगों को एक बार फिर ठुकराते हुए रोक बराकरार रखने की बात कही है। इधर, बेमियादी बंद का आज 103 दिन पूरा हो गया। जिलाधिकारी ने यह भी दावा किया कि गोजमुमो कार्यकर्ताओं की लगातार धमकी के बावजूद सोमवार को पहाड़ पर 80 फीसद दुकानें व बाजार खुली रहीं। वहीं, गोजमुमो कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापारियों व दुकानदारों को धमकी दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर दासगुप्ता ने कहा कि चूंकि नगर पालिकाओं को गोजमुमो द्वारा नियंत्रित किया जाता है और ट्रेड लाइसेंस पालिका ही जारी करता है। इसलिए कई रिपोर्ट मिल रही है कि गोजमुमो कार्यकर्ता धमकी दे रहे हैं जो भी दुकान खोलने का प्रयास करेगा उसके ट्रेड लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हम इसपर कड़ी नजर रख रहे हैं और प्रशासन दुकान व बाजार खुलवाले में पूरी मदद कर रहा है। दूसरी तरफ, जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दार्जिलिंग में फिलहाल कोई अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है। हम आंदोलकारियों व असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page