Share

बीकानेर। लॉयन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन की बैठक में सत्रा 2019-20 के लिए श्रीमती अंजू जैन को अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। जोन चेयरपर्सन शशांक सक्सेना ने बताया कि लॉयन गणेश कलवानी को सचिव, श्रीमती सुमन भार्गव को उपाध्यक्ष तथा श्रीमती दुर्गेश सक्सेना को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष श्रीमती अंजू जैन जल्द ही अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करेंगी।

लॉयन अविनाश भार्गव ने बताया कि जुलाई माह में क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा तथा कार्यक्रम में क्लब की कार्ययोजना प्रस्तुत की जायेगी। वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सरोज मरोठी ने बताया कि इस वर्ष महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम व साथ ही जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रा की गरीब व असहाय बालिकाओं को गोद लेकर उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ाया जायेगा ताकि जिले की कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित ना रहे। इसके अतिरिक्त क्लब मानव सेवा के विभिन्न कार्य करेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page