Share

हैलो बीकानेर। जैन यूथ क्लब द्वारा आयोजित जैन ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत डॉ. करणीसिंह स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट मे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, केरम व शतरंज की प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले संपन्न हुए। जैन यूथ क्लब के उपाध्यक्ष विनोद कोचर ने बताया कि करीब 250 प्रतियोगियों ने इसमें भाग लिया जिनमें महिलाएं व लड़कियां भी शामिल रही। कोचर ने बताया कि सभी प्रतियोगिता तीन केटेगरी में खेली गई जिसमें अण्डर फोर्टी, अण्डर एटी और सीनियर वर्ग का निर्धारण किया गया था। उन्होंने बताया कि अण्डर एटी में बैडमिंटन में प्रथम रही खुश सेठिया को गोल्ड, द्वितीय अनुज सेठिया को सिल्वर एवं सिद्धि बेगानी को तृतीय रहने पर ब्रोंज मेडल विजेता घोषित किय गया है। इसी प्रकार अण्डर फोर्टी में प्रथम अनुज सेठिया, द्वितीय खुश सेठिया और तृतीय सिद्धी बेगानी, सीनियर में विशाल गोलछा, अशोक सेठिया प्रथम, मोहित जैन, सत्येन्द्र बैद द्वितीय, मुकेश बुच्चा,रामचन्द्र सिंगी तृतीय रहे। बालिका अण्डर फोर्टी में निकिता दस्साणी प्रथम, महक पुगलिया द्वितीय, चहक पुगलिया तृतीय रहे।

टेबल टेनिस के अण्डर 14 मुकाबले में खुशराज बैद प्रथम, दर्शन डागा द्वितीय, अरमान बांठिया तृतीय स्थान पर, अण्डर 18 में मेहुल कोचर प्रथम, खुशराज बैद द्वितीय और अरमान बांठिया तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में विनित बांठिया, जितेश बांठिया और सिद्धार्थ बांठिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। अण्डर 14 गल्र्स प्रतियोगिता में अशमी जैन प्रथम, तनिशा सेठिया द्वितीय, सुहानी बांठिया तृतीय रही।


केरम प्रतियोगिता अण्डर 14 सिंगल में प्रित सोनावत प्रथम और नीरज पुगलिया द्वितीय रहे। सीनियर सिंगल में विशाल सुराणा प्रथम, जितेन्द्र बैद द्वितीय रहे। केरम सीनियर वर्ग डबल में विशाल सुराणा, सुमित चौपड़ा प्रथम, रौनक व पुनम बैद द्वितीय रहे। जुनियर डबल केरम प्रतियोगिता में प्रिंस व युवराज प्रथम, सागर बैद व दिव्यांशु तातेड़ द्वितीय रहे। लड़कियों की केरम प्रतियोगिता में उर्मिला भंसाली प्रथम व परी भंसाली द्वितीय व दिव्या डागा विजेता घोषित की गई।
इसी प्रकार शतरंज प्रतियोगिता का मुकाबला सीनियर में दीपक कोचर के नाम रहा जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर श्रेयांस चौरडिय़ा व तृतीय स्थान पर प्रमोद बेगानी रहे। अण्डर फोर्टी में दिशांत बोथरा प्रथम, श्रेयांस चौरडिय़ा द्वितीय और चेतन लोढ़ा तृतीय स्थान पर रहे। कोचर ने बताया कि मंगलवार को स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page