Share
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र के सभी नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जयपुर डिस्कॉम द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसकेे तहत व्हाट्सप्प नम्बर 9414037085 पर किसी भी नागरिक द्वारा असुरक्षित विद्युत तंत्र की फोटो व लोकेशन भेजकर संभावित दुर्घटना को रोकने में मदद कर सकते है।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए.के.गुप्ता ने बताया कि संभावित विद्युत दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए विद्युत लाइन के टूटे हुए अथवा ढीले तार, असुक्षित ट्रासंफार्मर, खुले हुए पिलर बॉक्स और अव्यवस्थित पोल आदि की फोटो एवं लोकेशन व्हाट््स-एप नम्बर 9414037085 पर किसी भी जागरुक नागरिक द्वारा भेजी जा सकती है। व्हाट््स-एप मैसेज प्राप्त होने के पश्चात्् सही जानकारी के लिए निगम द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति से कॉल करके जानकारी प्राप्त कर त्वरित गति से विद्युत निगम की टीम द्वारा सम्बन्धित स्थान पर जाकर जरुरी सुरक्षा कार्य किया जाएगा। इस तरह आमजन के सहयोग से संभावित विद्युत दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page