Share

रिलायंस जियो ने Jio Gigafiber की कॉमर्शियल लांचिंग का ऐलान कर दिया है। कंपनी के सबसे बड़े ऐलान के मुताबिक अब जियो प्रीमियम ग्राहक रिलीज होते ही फिल्म देख सकते हैं। जियो फाइबर में 700 -10,000 रुपए तक के प्लान होंगे। इसमें 100 MBPS से लेकर 1GBPS डेटा स्पीड मिलेगी। यह स्कीम 5 सितंबर से लॉन्च हो जाएगी. इस सर्विस के साथ कई चमकदार सुविधाएं मिलेंगी।

रिलायंस जियो के Fiber ब्रॉडबैंड के लिए काउंड डाउन शुरू हो चुका है। कंपनी 5 सिंतबर को होम ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर को शुरू करने वाली है। जियो अपने तीन साल पूरे होने के मौके पर इस सर्विस को पेश करने वाली है।

जियो के इस सर्विस में यूजर्स को 100Mbps मिनिमम डेटा स्पीड के अलावा, फ्री में 4K LED टीवी, 4K सेट टॉप बॉक्स और भी बहुत कुछ मिलने वाला है।

अगर आप Reliance Jio GigaFiber सर्विस को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं।

सबसे पहले JioFiber की रेजिस्ट्रेशन वेबसाइट https://gigafiber.jio.com/registration पर जाएं। अब आपसे आपका नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस मांगा जाएगा। पूरी डिटेल भरने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

अगर आपके एरिया में पहले से जियो गीगाफाइबर मौजूद है तो कंपनी एक्सक्यूटिव आपके डिटेल को वेरिफाइ करने के लिए कॉल करेगा। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद सिर्फ 1 दिन में आपका Jio ब्रॉडबैंड कनेक्शन एक्टिवेट हो जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page