Share

हैलो बीकानेर,। बीकानेर शहर का हृदय स्थल कोटगेट के पास जोशीवाड़ा में पिछले 6 माह से बंद पड़ी सिवरेज का कार्य मौहल्ले वासियों की आयुक्त की मुलाकात के बाद शुरू तो हुआ लेकिन धीमी गति से चल रहे सीवरेज का काम पिछले 5-6 दिनों से बंद पड़ा होने के कारण मौहल्ले वासियों और कोटगेट जाने वाले को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हैलो बीकानेर को जोशीवाड़ा निवासी राजा जोशी ने बताया कि मौहल्ले वासियों ने आयुक्त से मुलाकात कि थी। जिससे कार्य तो शुरू हो गया लेकिन कार्य अभी तक पुरा नहीं होने की वजह से जोशीवाड़ा से होकर कोटगेट आने-जाने वालो के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शादियों के सीजन में जोशीवाड़ा मौहल्ले में लगभग 12 शादियां होनी है ऐसी स्थिती में बंद पड़ा सिवरेज का कार्य कई दिक्कतें पैदा कर रहा है। ठेकेदार और संबंधित कार्य के अधिकारीयों से निरंतर संपर्क करने के बाद भी कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। सीवरेज कार्य के दौरान 4 दिन में महज 2 पाईप डाले गये है बाकी का काम रूका हुआ है।
16244917_1059490867514075_1738622897_o

16251355_1059490547514107_2138626206_o
सीवरेज कार्य को ठीक करने चक्कर में पानी की सप्लाई भी बंद हो रखी है जिससे मौहल्ले में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जोशी ने बताया कि मौहल्ले में पीने के पानी बड़ी किल्लत आ चुकी है। वार्ड पार्षद द्वारा निरंतर मौहल्ले की समस्या से ठेकेदार और निगम अधिकारीयों को दिन में 5-10 बार फोन कर अवगत करवाया जा रहा है। लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है कि अभी कार्य शुरू करवाया जा रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page