Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर शहर अन्दरूनी ईलाकों में जो घरों में पानी की सप्लाई होती है वह लगभग नत्थूसर गेट स्थित पानी की टंकी से ही होती है जिसमें नया शहर, जस्सूसर, पारीक चौक, पाबूबारी, सोनगिरी कुआं, जगमन कुआं, दाऊजी रोड़, गोस्वामी चौक, कुम्भारों का मौहल्ला, ब्रह्मपुरी चौक, बिन्नाणी चौक, दम्माणी चौक, डागा चौक, गोपीनाथ भवन, बाहर गुवाड़ चौक, तेलीवाड़ा चौक, मोहता चौक, रत्ताणी व्यास चौक, किकाणी व्यास चौक, चुनगरान मौहल्ला, बेणीसर कुआं, रघुनासर कुआं, लखोटीया चौक, करमीसर, भाट्टों का बास, धरणीधर क्षेत्र, बेणीसर बारी, हरीजन मौहल्ला, श्रीरामसर, बी.के.स्कूल व स्वामी मौहल्ला तक नत्थूसर गेट स्थित पानी की टंकी से ही सप्लाई होती है।

देखे कौनसा पानी आ रहा है आपके घर…..

इस टंकी का निर्माण 1960 में हुआ था लगभग 57 साल पूरानी इस टंकी की स्थित आज जरजर अवस्था में है। सूत्रों से पता चला है कि टंकी की छत टूटी हुई है और वहां कई बड़े-बड़े छेद हो चुके है। टंकी व होद की सफाई 2007 में हुई थी जिसको 10 साल हो गए है।
टंकी पर फैली गंदगी, टूटे होद की दिवारे व होद में दिखाई दे रहा गंदा पानी नत्थूसर टंकी पर हो रही अव्यवस्था की कहानी खुद-ब-खुद कह रहा है। वार्ड 7 के पार्षद नरेश जोशी ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत अधिकारीयों को की जा चूकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

इस टंकी से लाखों उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन हो रखे है। जबकि होद की क्षमता ४ लाख गेलन है होद के 1/3 भाग को बंद किया हुआ है तथा इससे उपभोक्ताओं को पानी की पूरी सप्लाई नहीं हो पा रही है एवं पम्प हाऊस में 1990 के पम्प लगे हुए है जिससे पम्पों की कार्य क्षमता कम हो चूकी है जिससे पम्प अधिक बिजली खर्च ही करते है। नत्थूसर पम्प हाऊस में तीन साल से 125 हाऊस पावर की मोटर जली हुई पड़ी है, जिसकी अधिकारीयों ने कोई कार्यवाही नहीं की है। विशेष सूत्रों से यह भी पता चला है कि होद के तले में करीबन 3 फूट तक मिट्टी जमी हुई है।

कैमरा मैन – राजेश छंगाणी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page