Share

बीकानेर। पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर डाॅ. बी.डी.कल्ला ने सीएम वसुंधरा राजे को एक पत्र भेजकर बीकानेर टैक्नीकल यूनिवर्सिटी प्रारम्भ करने और कुलपति की नियुक्ति करने की मांग की है। गुरुवार को लिखे पत्र में कल्ला ने पत्र में जानकारी दी कि कांग्रेस के राज में बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना अध्यादेश के माध्यम से वर्ष 2013 में हो चुकी थी। उसके बाद हुए विधान सभा के चुनाव में वर्तमान भाजपा सरकार सत्ता पर आसीन हुई।
उक्त अध्यादेश को माह 2014 के विधानसभा सत्र में बीजेपी की सरकार ने निष्प्रभावी करवा दिया जिसके परिणामस्वरूप बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति जिनकी नियुक्ति पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा की गई थी उन्हें अपने पदों से कार्यमुक्त कर दिया गया। वर्तमान बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार एवं मंत्री झूठा आश्वासन देते रहे कि तकनीकी विश्वविद्यालय खोलने के संबंध में जल्द कार्यवाही करके तकनीकी विश्वविद्यालय को पुन: आरम्भ किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई स्मरण पत्रों एवं ज्ञापनों के द्वारा कार्यवाही करने के संबंध में याद दिलाया गया लेकिन सभी प्रयासों के विफल हो जाने और तकनीकी विश्वविद्यालय आरम्भ नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा के मार्च 2017 के सत्र में तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर विधेयक पास हुआ किन्तु एक वर्ष व्यतीत होने पर भी तकनीकी विश्वविद्यालय अस्तित्व में नहीं आ सका। विधानसभा सत्र मार्च 2018 में आंशिक संशोधन के बाद पास किये गये विधेयक के बाद भी तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति नहीं किये जाने से सरकार की नियत में खोट साफ तौर पर दिखाई देती है। कांग्रेस के कार्यकाल में आरम्भ हुए तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार की नियुक्ति हो गयी थी तथा बजट भी प्रदान कर दिया था। किन्तु कांग्रेस द्वारा खोले गये विश्वविद्यालय को बन्द कर दिया गया है। अब इस कार्यकाल के 4 वर्ष 4 महीने हो गये है और विधेयक पारित होने के बाद भी अब तक तकनीकी विश्वविद्यालय नहीं खोले जाने से बीकानेर संभाग के तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों एवं आम नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। डा. कल्ला ने इस संबंध में सीएम को लिखी चिट्ठी में कहा कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को निर्देशित करें कि विधेयक का गजट नोटिफिकेशन तत्काल प्रभाव से जारी किया जावे। साथ ही तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति कि नियुक्ति तथा इस विश्वविद्यालय के साथ कोटा तकनीकी विश्वविद्यालय से संबंधित आधे महाविद्यालयों को तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर से संबंद्ध कराया जावे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page