Share

फागोत्सव अन्तर्गत होगा आयोजन

चूरू, जितेश सोनी । पाश्चात्य संस्कृति की मार से प्रभावित होती जा रही हमारी लोक संस्कृति को बचाये रखने के लिए गत कई वर्षो से प्रयास रत सांस्कृतिक गांव करणपुरा में आगामी 11 मार्च शनिवार को लोक संस्कृति की संगीत-स्वर लहरियो की गंगा बहेगी। बैठक आयोजित कर अंचल में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाने वाले करणपुरा ढप महोत्सव 2017 का ओजन करने का निर्णय ग्राम वासियो ने लिया। संरपच ग्राम पंचायत भामासी गोपी चन्द चाहर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोजन हेतु निर्णय जिला गया। उन्होने बताया कि गांव के सदभावना चैक में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रंगा रंग कार्यक्रम में ढप की थाप होली की धमाल बांसुरी की सुरिली तान के साथ हमारी लोक संस्कृति साकार होगी। कार्यक्रम संयोजक बजरंग हर्षवाल व रामनिवास चाहर ने बताया कि अंचल के इस अनुहे कार्यक्रम में शेखावाटी क्षेत्र की प्रसिद्ध ढ़प मण्डलीया प्रस्तुति देगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page