PATNA, SEP 1 (UNI)- Bihar Assembly Leader of Opposition Tejashwi Yadav addressing a press conferece in Patna on Friday. UNI PHOTO-30U

Share

पटना।  आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘भाजपा भगाओ- देश बचाओ’ रैली में किये गये खर्च को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ रैली को लेकर आयकर विभाग से जारी एक नोटिस पार्टी को दिया गया है। नोटिस के जरिए विभाग ने 27 अगस्त को रैली में किये गये खर्च का स्रोत बताने काे लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। आयकर को नोटिस का जवाब पार्टी की ओर से शीघ्र ही भेज दिया जायेगा।” श्री यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के इशारे पर केन्द्रीय एजेंसियां उनकी पार्टी को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि राजद साल या दो साल में एक रैली करता है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे देश में अनगिनत रैलियां करती है । उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को कभी भी भाजपा से रैली में किये गये खर्च का हिसाब मांगने का साहस नहीं हुआ । भाजपा की रैली काफी हाईटेक होती है और इसमें बेहिसाब खर्च किया जाता है जबकि राजद के कार्यकर्ता और समर्थक अपने खर्चें से पार्टी की रैली में आते हैं । उल्लेखनीय है कि राजद की रैली में श्री यादव ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था। रैली के आयोजन को लेकर पार्टी पिछले कई माह से तैयारियां कर रही थी। रैली के दो-तीन दिन पूर्व से ही गांधी मैदान समेत तकरीबन पूरे पटना को बड़े-बड़े पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया गया था। इसके अलावा राजधानी के सभी प्रमुख चौराहों पर बड़े-बड़े तोरण द्वार और गेट लगाये गये थे ।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page