Share

वर्ष 2018 के पद्म पुरस्कारों के लिये नामांकन भेजने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2017 है।

कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को नामांकित कर सकता है। जन सामान्य से आग्रह किया जाता है कि वे उन अचर्चित नायकों को नामांकित करें जो कि इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों (पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री) के योग्य हैं।

पद्म पुरस्कारों के लिये नामांकन एवं संस्तुतियां केवल पद्म पुरस्कारों के ऑनलॉइन पोर्टल पर ही स्वीकार की जायेंगी। इसका पता है www.padmaawards.gov.in

किसी भी अन्य माध्यम से भेजे गये नामांकन या स्तुतियां स्वीकार नहीं की जायेंगी। 15 सितंबर 2017 के बाद प्राप्त नामांकनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिये संघीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट : www.mha.nic.in पर ‘पुरस्कार एवं पदक’ लिंक पर क्लिक कीजिये।

इन पुरस्कारों से संबंधित कानून एवं नियम संघीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट के लिंक http://padmaawards.gov.in/SelectionGuidelines.aspx

पर दिये गये हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page