Share

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए खुशखबरी है. BCCI ने उनका नाम पदम भूषण के लिए भेजा है. पदम भूषण हमारे देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान अवार्ड है. पहले भारत रत्न, फिर पदम विभूषण और उसके बाद पदम भूषण.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI ने इस बार सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का नाम ही पदम अवार्ड के लिए भेजा है इसलिए धोनी को यह अवार्ड मिलना तय है.

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी को अर्जुन अवार्ड, राजीव गाँधी खेत रत्न अवार्ड और पद्म श्री अवार्ड मिल चुका है. पद्म श्री देश का चौथा सबसे बड़ा अवार्ड है.

आपको बता दें कि अब तक पदम भूषण अवार्ड देश के 10 क्रिकेट खिलाड़ियों को ही मिल चुका है, इस क्लब में शामिल होने वाले महेंद्र सिंह धोनी देश के 11वें खिलाडी होंगे. अब तक यह अवार्ड – सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चंदू बोर्डे, दिनकर बलवंत देवधर, कोत्तारी नायडू और लाला अमरनाथ को मिल चुका है.

शानदार रहा है धोनी का रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना कैरियर 2004 में शुरू किया था. उन्होंने 302 एकदिवसीय मैचों में 9737 रन बनाए हैं जबकि 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए हैं. उन्होंने 78 T20 मैचों में भी 1212 रन बनाए हैं. धोनी को भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में गिना जाता है.

About The Author

Share

You cannot copy content of this page