Share

सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से एक खबर काफी वायरल हो रही है। आज यही 12 अगस्त शनिवार की रात, रात नहीं होगी, बल्कि दिन जैसा उजाला देखने को मिलेगा। खबरों के अनुसार पूरा अंतरिक्ष उजाले की रोशनी में जगमगाएगा। नासा ने भी इस चमत्कार को इस सदी की घटना से जोड़ते हुए दावा किया कि इतिहास में यह पहली बार होगा।

वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि इस दिन 5 रूपए के सिक्के के आसान उपाय से आप मालामाल भी बना सकते है। बताया जा रहा है कि इस खगोलीय घटना का संबंध नक्षत्रों से होता है। 5 रुपए के एक सिक्के के ऊपर सिंदूर से अपने नाम का पहला अक्षर लिखकर उसे छत पर लेकर जाएं और पानी की टंकी के ऊपर रख दें। अगर पानी की टंकी नहीं है तो फिर छत पर ही रहने दें। सिक्का रखते हुए ध्यान रखें कि जिस तरफ आपके नाम का पहला अक्षर लिखा है, वो हिस्सा आसमान की तरफ होना चाहिए। रात के उस उजाले को सिक्के पर पड़े रहने दें। अगले दिन उस सिक्के को लाल कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रख लें। यही सिक्का कभी आपकी जेब खाली नहीं होने देगा।

नासा द्वारा किए गए दावा के बावजूद 12 अगस्त की रात मानव जाति के लिए बहुत ही अद्भुत है। 96 वर्ष में पहली बार रात नहीं होगी, लोग भी इस अद्भुत चमत्कार को देखने के लिए बेचैन हैं। यह सत्य है कि रात में दिन का उजाला तो होगा लेकिन सूरज जैसी रोशनी देखने को नहीं मिलेगी केवल उजाला ही नजर आएगा। आसमान में अब तक के इतिहास का सबसे अधिक उजाला करने वाला अद्भुत उल्कापात होगा, न देखने वाले लोगों को इसका नुक्सान उठाना पड़ सकता है। इस वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए गूगल पर नासा की ओर से यह दावा जताया गया है।

साभार : खास खबर

About The Author

Share

You cannot copy content of this page