Share

बीकानेर। अखिल भरतीय आदर्श जाट महासभा ने आज जातिगत द्वेष भावना फैलाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मूण्ड व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने विरोध जताकर जिला कलक्टर मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने जातिगत द्वेष भावना फैलाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग की। ज्ञापन में भाटी पर आरोप लगाते हुए बताया कि भाटी सामतंशाही प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनका ध्यैय रहता है कि जाट समाज का कोई व्यक्ति प्रगति नहीं करें। इन्हीं विचारधारा के कारण भाटी लगातार जाट समाज के लोगों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में बीकानेर देहात अध्यक्ष पद पर सहीराम दुसाद को बनाने पर भाटी ने खुलकर विरोध किया था क्योंकि दुसाद जाट समाज से है।
फोटो राजेश छंगाणी
3 jat maha sabha (1)
ज्ञापन में बताया कि अब उरमूल डेयरी के चैयरमेन रेवतंराम सियाग जो कि जाट समाज से है इसलिए उनके खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। भाटी ने आरोप लगाया कि सियाग के दो संतान है मगर भाटी के लोगों ने झुठा मामला बनाकर डेयरी संस्थागत अधिकारी को शिकायत कर द। डेयरी संस्थागत अधिकारी ने अब तक की जांच में सियाग को दोषी नहीं माना है जिससे साबित होता है कि भाटी ने जानबूझकर समाज विशेष के व्यक्ति की खिलााफत की है। इसी तरह भाटी ने जाट समाज के मंत्री अयसिंह किलक का भी विरोध किया है। ज्ञापन में उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भाटी ने जाट नेताओं का विरोध बंद नहीं किया तो महासभा द्वारा पुरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन किया जायेगा तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाया जायेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page