Share

हैलो बीकानेर,। अर्थव्यवस्था उद्योग और वाणिज्य जगत से जुडी त्रैमासिक शोध पत्रिका मरु व्यवसाय चक्र के रजत जयंती वर्ष के पहले अंक का विमोचन जिला उद्योग संघ के सभागार में आयोजित मेकिंग बीकानेर एंटरप्रिन्योरल समिट और वर्कशॉप के दौरान में सूक्ष्मए लघु एवम माध्यम उद्योग मंत्रालय के राष्ट्रीय बोर्ड के सदस्य श्री रजनीश गोयनका द्वारा किया गयाण् इस अवसर पर मंत्रालय के राष्ट्रीय बोर्ड के कंसल्टटेंट और लीन इंडिया कंसल्टिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अशोक पूरी और छतीसगढ़ पूर्व लोकसभा सदस्य श्री प्रदीप गाँधी सहित स्टेट बैंक ऑफ़व िइण्डिया के रीजनल मेनेजर श्री सौरभ जैनए नेचुरल आयल के एम डी श्री विजय नौलखा एउद्योगपति श्री कमल कल्ला और श्री सुभाष मित्तल मौजूद थेण् इस अवसर पर श्री गोयनका ने कहा कि यह पत्रिका सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्योगों के लिए शोधपरक सामग्री उपलब्ध कराती हैंण्यह उद्यमियों के लिए उपयोगी हैण् पत्रिका के प्रधान सम्पादक प्रोण् ;डॉण्द्ध अजय जोशी ने कहा कि यह पत्रिका विगत 25 वर्षों से उद्योग और व्यवसाय जगत से जुड़े लोगों का मार्गदर्शन करती आई हैंण् इस कार्यक्रम का संयोजन एमएसएमइ डेवलपमेंट फौरम के उप कार्यकारी अधिकारी सीएस चेतन पणिया ने कियाण् इस अवसर पर बाफना अकादेमी के सी ई ओ डॉण् पी एसण् वोहराएबीकानेर सी एस चैप्टर के चेयरमैन सीएस नारायण डागा सहित बड़ी संख्या में उद्योगपतिए व्यवसायीए नये उद्यमी और विद्यार्थी उपस्थित थेण्

About The Author

Share

You cannot copy content of this page