Share

हैलो बीकानेर,। पाक्षिक कोहिनूर का 51 वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को सूचना केन्द्र में सम्मान समारोह के साथ आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 10 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि कोहिनूर ने 51 वर्ष पूर्ण कर छोटे पाक्षिक अखबारों के महत्व को प्रतिष्ठित किया है। अखबार सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व गतिविधियों को अधिकाधिक प्रकाशित करें जिससे पात्र लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्लिन व ग्रीन बीकाणा के अभियान में मीडिया सक्रिय भागीदारी निभाएं तथा लोगों को जागृत करेंं । बीकानेरवासियों के सहयोग से ही क्लिन व ग्रीन बीकाणा का सपना साकार होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आजादी के समय पत्रकारिता मिशन के रूप में थी। समय के साथ पत्रकारिता के आयाम बदल चुके हैं। मीडिया मिशन के रूप में कार्य करते हुए सामाजिक विदु्रपताओं के खिलाफ कलम चलाएं ं तथा रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य करने वालों को प्रेरित करें।

विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट गाइड की उपाध्यक्ष डॉ.विमला मेघवाल ने कहा कि लगातार 51 वर्षों तक समाचार को नियमित प्रकाशित करना सराहनीय कार्य है। सीमित संसाधनों के बावजूद छोटे व लघु समाचार पत्रों में समय समय पर अनेक महत्वपूर्ण विषयों को निष्पक्षता से उठाकर अपनी पहचान बनाई है। कॉलेज शिक्षा की पूर्व उप निदेशक सरस्वती बिश्नोई ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता को चौथे स्तम्भ के रूप में माना जाता है । इस स्तम्भ से जुड़े मीडियाकर्मी समाज को सही दिशा दिखाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। रामपुरिया महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ.शुक्ला बाला पुरोहित ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में संचार माध्यमों के बढ़ने के बावजूद वरिष्ठ पत्रकारों के अनुभव का लाभ युवा पत्रकार लें।

कोहिनूर के संपादक के. डी. हर्ष ने पत्रकारिता से जुड़े अनुभव बताए तथा स्वागत उद्बोधन दिया। सहायक जन सम्पर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा ने अतिथियों व सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं का परिचय दिया तथा आयोजन के महत्व को उजागर किया। इस अवसर पर महिला पत्रकार उषा जोशी,भारत विकास परिषद की मीरां शाखा की अध्यक्ष शशि चुग, सचिव नीलू भार्गव, सहसचिव सुसन भाटिया का लावारिस की श्मशान जाकर अंत्येष्टि करने तथा संगठन के माध्यम से सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ.नूरजहां को शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर, फैशन डिजाइनर सुरभि चौहान का खादी व शादी के क्षेत्र में नई फैशन के वस्त्रों का निर्माण करने पर, शांति निवास वृद्ध आश्रम की सिस्टर उदया का वृद्धजनों की सेवा करने पर, गणेश छींपा को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में कर्तव्य व निष्ठा से कार्य करने पर तथा राम किशन उपाध्याय का सामाजिक सेवा करने पर सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल प्रेमी, पूर्व पार्षद अरविंद मिढ्ढा, कवि बाबू लाल तथा भारत विकास परिषद मीरां की कोषाध्यक्ष अमिता श्रीवास्तव व अनेक सदस्याएं, पत्रकार व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page