Share
जयपुर। संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के संबंध मंत्रीमण्डलीय समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बी.डी. कल्ला, शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा तथा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा शामिल थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बी.डी. कल्ला ने कहा कि अब तक 18 विभागों के संविदा कर्मियों की सूची आ गई है। उन्होंने अन्य विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों की सूची भेजने के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा विभागों में समस्त रिक्त पदों की जानकारी भी मांगी। कल्ला ने कहा कि अब संविदा कर्मियों के नियमितीकरण  के सबंध में प्रतिमाह बैठक आयोजित होगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रशासनिक सुधार, रवि शंकर श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त,  निरंजन कुमार आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा विभाग, रोहित कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग,  राजेश्वर सिंह, प्रमुख शासन सचिव, अल्पसंख्यक विभाग, अर्पणा अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव, शिक्षा विभाग,  आर. वेंकटश्ेवरन, प्रमुख शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग, भास्कर ए. सावंत, शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग गायत्री ए. राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page