Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर संभाग मुख्यालय की सबसे बड़ी प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल (पीबीएम) अस्पताल की अव्यवस्था और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्यवाही की मांग सहित 31 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से पीबीएम अस्पताल अधीक्षक को सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया कि कैंसर विभाग एक प्राईवेट सोसाइटी चला रही है अभी तक पीबीएम को हैंडओवर तक नहीं किया, वही करोड़ों रुपए खर्च करने पर भी पीबीएम की सफाई व्यवस्था सही नही है और पीबीएम की सुरक्षा हेतु 182 सिक्युरिटी गार्ड का ठेका हो रखा है मगर मौके पर 120 के करीब ही सिक्युरिटी गार्ड है और सरकारी रूपयों का दुरुपयोग किया जा रहा है। वहीं मरीजों को समय पर दवाई जांचे नही हो रही है, जननी सुरक्षा परिवहन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार और इस विभाग में शराब पार्टी से भी अवगत करवाया। ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने की बात कही गयी। कमेटी की ओर से ज्ञापन देने गए शिष्टमण्डल में सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट सहीराम गोदारा, एडवोकेट आशीष नाथ, हरिश पूनिया, मुमताज शेख, लक्ष्मण सिंह राठौड़, अनिल छींम्पा, विनय सोनी, विजय चौधरी, चोरुलाल जाट, मोहम्मद इकबाल ने संयुक्त रुप से बताया कि पीबीएम की जगह और पीबीएम की लाईट खर्च हो रही है और या ठेकेदार रुपए कमा रहे है, वही जनाना विभाग में तैनात लेडीज सिक्युरिटी गार्ड जो रुपए बधाई के नाम पर लेती है उन पर भी कार्यवाही करने की मांग की गयी। इसके अलावा पीबीएम में अवैध वाहन पार्किग जो जनाना वार्ड के सामने, मर्दाना वार्ड के सामने हो रही है जो स्टाफ की गाडिय़ां है खडी, जहाँ मन की वहा खडी कर देते है। पीबीएम अधीक्षक ने इन गाडिय़ों हेतु तुरंत पार्किंग व्यवस्था सही करने को कहा। कमेटी के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीबीएम अधीक्षक ने सात दिनों में कार्यवही का आश्वासन दिया है। वही कमेटी से जुड़े हरीश पुनीया ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11बजे पीबीएम की अव्यवस्था और भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाही को लेकर कोटगेट पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, जिला कलेक्टर, चिकित्सा मंत्री और चिकित्सा सासन सचिव का पुतला जलाया जायेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page