Share

हैलो बीकानेर । राजस्थान एकाऊन्टेंट एसोसिएशन की प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला शाखा बीकानेर के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आज दिनांक 25.09.2017 को दोपहर 1ः00 बजे लेखाकर्मियों की लम्बित मांगों के लिए श्रीमान् जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीया मुख्यमंत्री महोदया, राजस्थान को चार सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया। राजस्थान एकाउण्टेंट एसोसिएशन बीकानेर के सदस्य ज्ञापन देने के लिए जिला कोष कार्यालय, बीकानेर पर 12ः30 बजे एकत्रित हुए वहां से रैली के रूप में जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि एसोसिएशन की लम्बित प्रमुख मांगें निम्न है:-

फोटो : राजेश छंगाणी

1. केन्द्र सरकार के खण्डीय लेखाकार के समान वेतनमान स्वीकृत करने।

2. राजस्थान अधीनस्थ लेखा में सेवा में द्विस्तरीय पद व्यवस्था लागू करने।

3. राज्य लेखा सेवा के कुल कैडर स्टेªन्थ में 50 प्रतिशत पद सहायक लेखाधिकारी पद से लेखाधिकारी पद पर पदौन्नति दिये जाने।

4. अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग के प्रत्येक कार्मिक को न्यूनतम

5 पदौन्नति के अवसर का लाभ दिया जावें।

इस अवसर पर एसोसिएशन के सत्यनारायण शर्मा, श्रीलाल भाटी, विनोद जोशी, शिवरतन बन, आनन्दीलाल पारीक, जगदीश शर्मा, गिरीराज हर्ष, श्रवण हटीला, प्रदीप शर्मा, रणजीतसिंह व अन्य वरिष्ठ व युवा साथी उपस्थित रहे। एसोसिएशन के राजीव मार्ग स्थित कार्यालय पर सायं बैठक रखी गई जिसमें आगामी रणनीति हेतु एवं मांगों पर गहन मंथन कर आगे की रूपरेखा बनाई गई।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page