Share
बीकानेर। आज दिनांक 25-8-2019 को मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम के जनाना अस्पताल में आज साफ सफाई का आयोजन रखा गया था सोसायटी के अध्यक्ष सोहन सिंह पड़िहार ने बताया कि  3 दिनों से जनाना अस्पताल में रंग रोगन का कार्य चल रहा हैं जिसमे अस्पताल के अंदर ओर बाहर सब जगह कलर किया गया और जो टॉयलेट बाथरूम करने लायक नही थे उन्हें अछे से साफ सफाई की ताकि मरीज को कोई परेशानी  नही हो  ओर स्टाफ के सभी टॉयलेटों के ताले तोड़ दिए गए जिनमे लगे थे ताकि अगर मरीज वाला टॉयलेट गंदा हो तो वो स्टाफ वाला यूज़ कर सके।
हॉस्पिटल के अंदर ओर बाहर सब जगह अछे से सफाई की ओर तुरंत सारा कचरा एकत्रित कर नगर निगम के ट्रैक्टरों के द्वारा उठवा दिया कुछ जगह इस तरह गंदगी थी कि पास जाना ही दुस्वार हो रहा था पर उस जगह भी जाकर उस जगह को स्वछ किया और पूरी अस्पताल में स्वछ भारत के स्लोगन लगाए लोगो को जागरूक करने के लिए सोसायटी के सचिव वेद व्यास ने कहा कि जनाना हॉस्पिटल के आगे वाले पार्क को मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के द्वारा गोद लिया लगा है पार्क की अछे से रंग रोगन कर साफ सफाई कर दी है ताकि मरीजो के परिजन वहां आराम के सके और परमानेंट एक बागवान को उसकी देख रेख के लिए लगाया गया है  ओर भी कुछ कमियां दिखी तो तुरंत अधीक्षक महोदय डॉ बेरवाल जी को बुलाकर उनके संज्ञान में लाये ओर उन्होंने तुरंत कार्यवाही की डॉ बेरवाल जी द्वारा मोहन सिंह वेकफेयर सोसायटी की टीशर्ट का विमोचन किया।

छात्रसंघ चुनाव : एकता पारीक ने रोते हुवे Facebook पर आकर ऐसा कहा जिससे वीडियो हो रहा है वायरल, देखे वीडिय

आज के इस कार्यक्रम में विक्रम सिंह राजपुरोहित, मदनगोपाल सोनी, पवन सुथार, बजरंग तंवर, जसराज सींवर, इस्लाम भाटी, बाबु पठान, प्रदीप सारस्वत, इमरान के के, हेमन्त कछावा, जयकिशन पुरोहित, यश सोनी, अयूब खान कायमखानी, जय सिंह, अनिल हर्ष, किशन सोनी, निर्मल गहलोत, इमरान पंवार, जितेंद्र सिंह, आवेश खान, मोहित आचार्य, रफिक ।महिलाओ में रेहाना परिहार, शिप्रा सोनी, नीतू भाटी, अनामिका, रेणु और दीपिका जी, सहयोगी टीमो में मघा फाउंडेशन लक्ष्मण मोदी, हिमालय परिवार से सुषमा मगन बिस्सा राष्ट्रीय युवा योजना नारायण दास किराडू योगेश व्यास व मोहन सिंह वेलवेयर सोसायटी के सभी पधादिकारी व अनेक युवाओ ने साथ दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page