Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। गृह विज्ञान महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित फ्रेशर पार्टी में मोनिका ने मिस फ्रेशर तथा चेतनांश ने मिस्टर फ्रेशर का खिताब जीता। वहीं सुमित्रा विश्नोई फस्र्ट तथा धारयित्री सैकंड रनर अप रहीं। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. दीपाली धवन ने बताया कि गृह विज्ञान महाविद्यालय में पहली बार छात्रों ने भी दाखिला लिया है, इस कारण इस बार मिस्टर फ्रेशर भी चुना गया।
उन्होंने बताया कि प्रीति लखोटिया एवं वैशाली सोनी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। फ्रेशर पार्टी की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस दौरान डाॅ. धवन ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद एवं एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरूषों के पद्चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में विद्यार्थी मताधिकार का उपयोग जरूर करें। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
शुक्रवार को ही महाविद्यालय के नर्सरी स्कूल में ‘दीवाली सेलिब्रेशन’ आयोजित किया गया। छोटे-छोटे बच्चों को दीपावली के बारे में बारे मे बताया गया। इस दौरान महाविद्यालयों की छात्राओं द्वारा निर्मित रंग-बिरंगे दीये, फोटो फ्रेम आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने नर्सरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। वहीं नर्सरी स्कूल की ‘अभिभावक-शिक्षक बैठक’ भी आयोजित की गई। इस दौरान सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. प्रसन्नलता तथा क्लब एडवाइजर मंजू राठौड़ भी मौजूद रहीं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page