Share

जयपुर। राजस्थान में मानसून का दौर अगले चार-पांच दिन सक्रिय रहेगा तथा पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर बरसात होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों एवं पूर्वी भाग में अनेक स्थानों पर वर्षा होगी तथा गत चौबीस घंटों में राज्य में सर्वाधिक बरसात 92 मिलीमीटर झालावाड़ जिले के गागरिन में दर्ज की गई है। इसके अलावा प्रदेश में 50 मिमी से अधिक 10 स्थानों एवं इससे कम 200 जगहाें पर वर्षा दर्ज की गई है।
प्रदेश की औसत वर्षा 530 मिलीमीटर की तुलना में चालू मानसूनी दौर में 432 मिमी बरसात हो चुकी है तथा एक जून सं 24 अगस्त तक 408 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इसके अलावा इस बीच प्रदेश के 831 छोटे बड़े जलाशयों में से 196 बांध लबालब हो चुके है तथा 342 में आंशिक रूप से पानी आया है जबिक 293 जलाशयों को अभी तक पानी आने का इंतजार है। 

सूत्रों के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों में सामान्य से अत्याधिक अर्थात असामान्य एवं पांच जिलों में सामान्य से अधिक बरसात रिकार्ड की जा चुकी है जबकि नौ जिलो में सामान्य वर्षा हुई है। राज्य के 14 जिलो में सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई है।
प्रदेश में गत 24 घंटों में गागरिन के अलावा सांगानेर(जयपुर) में 73 मिलीमीटर, जयपुर में 54, भुसावर 55, कोटकासिम में 50, रामगढ पचवाड़ा में 58, अगांई में 57 मलाराना डूंगर में 51 डाबला (भलवाड़ा) में 47 टौंक 44 उदयपुर एवं व्यावर में 38 तथा केकड़ी में 36 मिमी वर्षा दर्ज की गई है1 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page