बीकानेर अन्नपूर्णा रसोई योजना की नन्ने बच्चों ने खोली पोल, देखे वीडियो

बीकानेर अन्नपूर्णा रसोई योजना की नन्ने बच्चों ने खोली पोल, देखे वीडियो

Share

अन्नपूर्णा रसोई योजना की नन्ने बच्चों ने खोली पोल

हैलो बीकानेर न्यूज़। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 15 दिसंबर 2016 को अन्नपूर्णा रसोई योजना की गयी। इस योजना का उद्देश्य राज्य में सभी नागरिको को सुबह नाश्ता, दोपहर में भोजन और रात को खाना दिया जाना है। जिसमे नाश्ता मात्र रु 5 में और रु 8 में पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने राज्य के 12 शहरों में (शहरी क्षेत्रों) में श्रमिकों, रिक्शावालों, ठेलेवालों, ऑटोवालों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य असहायों, जरूरतमंद व्यक्तियों को ध्यान में रखकर उनकी सेहत के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत की थी। इस योजना का एक और उद्देश्य यह हैं कई मुफ्त में खाना नहीं देकर सभी असहायों और जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना खिलाना हैं ताकि वो रात के समय भूखे ना सोये।

बीकानेर में इस योजना की नन्ने बच्चों ने खोली पोल

बीकानेर में भी यह योजना काम कर रही है शहर में कई जगहों पर अन्नपूर्णा रसोई योजना की वेन कड़ी रहती है। बीकानेर के कोर्ट के पास वाली वेन का एक वीडियो मिला है जिसमे बच्चे अन्नपूर्णा रसोई योजना में मिल रहे खाने की शिकायत कर रहे है वीडियो में बच्चो ने कह रहे है की योजना में मिल रही रोटी कच्ची आती है और सब्जी भी अच्छी नहीं है। छोटे बच्चे मजबूरी में जैसा भी मिल रहा है खाना खाकर अपना पेट भर रहे है। बच्चो ने कहा की रोटी बहुत छोटी आती है बड़ी रोटी भेजे जिससे उनका पेट भर सके और उनकी भूख मिट सके। बच्चो को जब दो प्लेट से पेट नहीं भरता तो बड़ो का पेट एक प्लेट से कैसे भर सकता है। बच्चो ने सब्जी को लेकर भी कहा की सब्जी खट्टी मिट्ठी आती है सब्जी में घर जैसा स्वाद नहीं है। जब बच्चो को प्लेट में रखे चूरमे के बारे में पूछा गया तो बच्चो का जवाब था की चूरमा भी अच्छा नहीं लगा उनको है। बच्चो ने वीडियो में रोटी दिखाई जो बिल्कुल कच्ची थी।

योजना में मिलने वाला खाना : 

नाश्ता के प्रकारसुबह के नाश्ते के रूप में पोहा, सेवइयाँ, इडली साँभर, लापसी, ज्वार खिचड़ा, बाजरा खिचड़ा, गेहूं खिचड़ा आदि।

भोजन: भोजन के रूप में दोपहर में दाल-चावल, गेहूं का चूरमा, मक्का का नमकीन खीचड़ा, रोटी का उपमा, दाल- ढ़ोकली, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-ढ़ोकली, ज्वार का नमकीन खीचड़ा, गेहूं का मीठा खीचड़ा इत्यादि।

रात्रि भोजन: यह सामग्री इस प्रकार है: दाल-ढ़ोकली, बिरयानी, ज्वार की मीठी खिचड़ी, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-चावल, मक्के का नमकीन खीचड़ा, बेसन गट्टा पुलाव, बाजरे का मीठा खीचड़ा, दाल-चावल, गेहूं का चूरमा इत्यादि।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page