Share

भारत ने पाकिस्तान से दो टूक शब्दों में कहा है कि वह विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को तुरंत बिना शर्त रिहा करे और उनकी रिहाई के लिए किसी तरह की सौदेबाजी नहीं की जायेगी। सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि पाकिस्तान को साफ तौर पर कह दिया गया है कि विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर उसके साथ न कोई बातचीत की जायेगी, न किसी तरह की सौदेबाजी की जायेगी और न ही कोई शर्त मानी जायेगी।

पाकिस्तान को यह चेतावनी भी दी गयी है कि विंग कमांडर को किसी भी तरह कोई नुकसान न पहुंचे और न उनके साथ उस तरह का व्यवहार किया जाये जैसा 1999 में विंग कमांडर आहूजा के साथ किया गया था। उसे यह भी बता दिया गया है कि विंग कमांडर अभिनंदन भारतीय सुरक्षाकर्मी हैं और यही उनकी पहचान है।

सूत्रों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत की पेशकश पर कहा कि इसके लिए पहले पाकिस्तान को माहौल तैयार करना होगा। ऐसा आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करके ही हो सकता है और यह कार्रवाई दिखनी भी चाहिए। उसके बाद ही बातचीत के बारे में सोचा जा सकता है। विंग कमांडर अभिनंदन बुधवार को पाकिस्तान की वायु सेना के हमले को नाकाम करते हुए पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गये थे जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page