Share
सीसीए 17 के तहत मिले कारण बताओ नोटिस, चार्जशीट देने की चेतावनी
श्रीगंगानगर । मुख्यमंत्रा राजश्री योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान नहीं करवाना स्वास्थ्य विभाग के कई चिकित्सा प्रभारियों को भारी पड़ा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल ने प्रभारी अधिकारियों को सीसीए 17 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टिकरण मांगा है। वहीं लाभार्थियों को भुगतान करवा कर उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही चेतावनी जारी की गई है कि यदि वंचितों का भुगतान नहीं हुआ तो संबंधित को चार्जशीट दी जाएगी। मुख्यमंत्रा राजश्री योजना के तहत जिन बच्चियों के जन्म पर महिलाओं को पहली किश्त दी जा चुकी है, उन्हें दूसरी किश्त दी जा रही है लेकिन कई महिलाओं को यह राशि अभी तक नहीं मिली है।
सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि भुगतान कम होने पर बीसीएमओ पदमपुर, सादुलशहर व सूरतगढ़ सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुर, गजसिंहपुर, सादुलशहर, सूरतगढ़, घड़साना, राजियासर व निरवाणा के प्रभारी अधिकारियों को नोटिस दिए हैं। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरांवाली, डूंगरसिंहपुरा, रामसिंहपुर व रोजड़ी के प्रभारी अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि बेटियों के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई राजश्री योजना की दूसरी किश्त जून माह से मिलनी प्रारंभ हुई थी। जिसे लेकर बीसीएमओ, चिकित्सा प्रभारियों सहित स्वास्थ्य कार्मिकों और आशा सहयोगिनियों को पाबंद किया गया था कि वे अपने क्षेत्रा के लोगों को राजश्री योजना की दूसरी किश्त के बारे में बताएं। उन्होंने बताया कि जिन बेटियों का टीकाकरण पूर्ण हो गया उन्हें दूसरी किश्त ऑनलाइन मिलेगी।
वहीं अब भामाशाह कार्ड के जरिए ही योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिन्हें योजना की पहली किश्त मिली वे भामाशाह कार्ड के साथ ही टीकाकरण कार्ड, बैंक खाता नंबर, भामाशाह कार्ड व स्थाई मोबाइल नंबर सहित अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दूसरी किश्त के लिए आवेदन करें ताकि निर्धारित समय पर ऑनलाइन भुगतान हो सके। बिश्रोई ने बताया कि राजकीय अथवा अधिस्वीकृत चिकित्सा संस्थान में जन्म लेने वाली बालिकाओं को जन्म पर 2500 रुपए और उसकी प्रथम वर्षगांठ पर पूर्ण टीकाकरण होने के बाद 2500 रुपए दिए जाते हैं। इसके बाद राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर चार हजार रुपए, राजकीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश लेने पर पांच हजार रुपए और 10 में प्रवेश लेने पर 11 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। इसके बाद 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को 25 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page