Share

हैलो बीकानेर,(मदनमोहन आचार्य),सादुलपुर: राजगढ़ उप जिला कलेक्टर सुभाष भडिय़ा ने कहा कि ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स के बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों ने ग्राहकों की दिल्लगी से मर्यादित तरीके से सफलता के 75 वर्ष अर्जित किए है जो अति सराहनीय है। युवा उप जिला कलेक्टर सुभाष भडिय़ा ओरियन्टल बैक ऑफ कॉमर्स के 75 वर्ष पूर्ण होने पर नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया की अध्यक्षता में हुए बैंक समारोह का केक काटकर शुभारम्भ करने के बाद व्यापारियों, कर्मचारियों व ग्राहकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बैंक की प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा नेशनल हाईवे 52 का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट दिया गया था। बैंक प्रबंधक एसडी वर्मा एवं बैंक स्टाफ ने कर्तव्य निष्ठा इमानदारी के साथ किसानों की कृषि भूमि का मुवावजा का भुगतान समय पर सफलता के साथ किया। उप जिला कलेक्टर सुभाष भडिय़ा ने बैंक की प्रगति व सफलता की कामना करते हुए बैंक स्टाफ को कार्य मे हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया ने कहा कि ग्राहक भगवान का रूप होता है इसलिए बैंक स्टाफ मधुर व्यवहार कर अच्छी सेवाए दे। उन्होने बैंक के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाऐं दी। बैंक शाखा प्रबंधक एसडी वर्मा ने बताया कि बैंक की स्थापना प्राईवेट लिमिटेड के रूप में 1943 में हुई थी जिसका 1980 में राष्ट्रीय करण हुआ था। आज भारत वर्ष में 2600 बैंक शाखाऐं है। बैंक 75 वर्ष उत्कृष्टता के 1943-2018 प्रतिबद्धता को समर्पित रहा है। जहां प्रत्येक बैंक अधिकारी, कर्मचारी ग्राहकों की सेवा कर बैंक की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर पूर्व चैयरमैन मंगतूराम मोहता, पूर्व बैंक प्रबंधक हेमन्त मोहता, लेखाधिकारी पीडी जांगिड़, एडवोकेट पुष्पकांत शर्मा, नरेश मोहता, एडवोकेट मधु अग्रवाल, सुश्री पूजा, पूर्व पेशगार जयलाल, लीलाधर मोदी, इन्द्रचन्द बैरासरिया, रामस्वरूप, पं.लादूराम शर्मा, योगेन्द्र बैरासरिया, घनश्याम मित्तल, सम्पत भोजक, टीवी पत्रकार एस.के. अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन रामावतार बैरासरिया ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page