Share

बीकानेर। राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा है कि मूंग और मूंगफली खरीद की प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नया सॉफ्टवेयर बनाकर पहली बार खरीद की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। 


श्री किलक ने आज यहां अनाज मंडी परिसर में बीकानेर कोलायत तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मूंग एवं मूंगफली के समर्थन मूल्य पर खरीद की ऑनलाइन पंजीकरण का शुभारम्भ करते हुए कहा कि किसान राज्य के ई. मित्र केन्द्रों एवं खरीद केन्द्रों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करते समय भामाशाह कार्ड, गिरदावरी तथा बैंक खाते की प्रति की जरूरत होगी। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में दस हजार से अधिक किसानों ने ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए आवेदन किया है। 


उन्होंने कहा कि किसानों की अधिक से अधिक फसल खरीदने एवं उन्हें काेई असुविधा नहीं हो, इसके लिए पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page