Share

बीकानेर। बीकानेर शहर में सट्टे का कारोबार खुल्लम खुल्ला (opening business) चल रहा है। खाईवाल व सटोरिए इतने बेखौफ है कि उन्हें पुलिस का रत्तीभर भी भय नहीं है। ये खाईवाल मेहतन-मजदूरी कर कमाने वाले लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं। कई परिवार को सट्टे के कारण तबाह हो रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
बीकानेर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज के नीचे पर्ची सट्टे का खेल खुले आम चल रहा है। यहां एक नहीं तीन-चार पर्ची सट्टे के ठिकाने चल रहे हैं। सिर्फ जैसलमेर रोड पर ओवरब्रिज के ही नीचे नहीं पूगल फांटा, जस्सूसर गेट के बाहर, गोगागेट, स्टेशन रोड, बड़ा बाजार, रानीबाजार सहित अनेक ऐसे इलाके है जहां पर्ची सट्टा खुलेआम चलता है। एसपी सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर पिछले दिनों हालांकि कार्रवाई की गयी, लेकिन औपचारिकता के बाद पुलिस ने जैसे ही आंखे फेरी सट्टा खिलाने वाले फिर बेलगाम हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि शहर के जिन इलाकों में पर्ची सट्टे के ठिकाने चल रहे है वहां नियमित पुलिस की गश्त भी हो रही है और पहले भी यहां सट्टे पर पुलिस कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद सटोरियों को पुलिस से किसी प्रकार का डर भय नहीं है।
इस मामले में बीकानेर एसपी सवाई सिंह गोदारा ने गुरुवार को कहा कि शिकायत मिली है, जांच करेंगे, सम्बन्धित थाने में सूचना दे दी गयी है यदि कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page