Share

भारतीय क्रिकेट टीम अगर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और फिर अगले मैच में श्रीलंका को हराने में सफल रहती है तो वह आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में लगातार सर्वाधिक मैच जीतने का नया रिकार्ड बना देगी।
चैंपियन्स ट्राफी में लगातार सर्वाधिक 7 मैच जीतने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है जिसने 2002 और 2006 के बीच यह रिकार्ड बनाया था लेकिन कैरेबियाई टीम इस बार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और ऐसे में भारत के पास उसका रिकार्ड तोडऩे का मौका है जो 2009 से अब तक लगातार 6 मैच जीत चुका है।

भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में 2009 में खेली गई चैंपियन्स ट्राफी अच्छी नहीं रही थी। वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हार गया था जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था लेकिन 30 सितंबर 2009 को वह जोहानिसबर्ग में खेले गये अपने आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज को हराने में सफल रहा था। इसके बाद जब इंग्लैंड में 2013 में चैंपियन्स ट्राफी खेली गई तो भारत ने अपने सभी मैच जीते। उसने लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया और फिर सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।फाइनल में उसका मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से था। बर्मिंघम में खेला गयाye betiyaanयह मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था और आखिर में इसे 20 ओवरों का कर दिया गया जिसमें भारत ने पांच रन से जीत दर्ज की थी। इस तरह से भारत अभी चैंपियन्स ट्राफी में लगातार छह मैच जीतकर रिकार्ड बनाने की राह पर है। उसका पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से होगा जिसे वह आईसीसी के अधिकतर टूर्नामेंटों में हमेशा हराता रहा है। यह मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा जहां पिछली बार भारतीय टीम ने अपने इस पड़ोसी को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page