Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पुरे भारत में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राजस्थान के बीकानेर में भी गुरूवार की शाम सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की घटना को लेकर जमकर गुस्सा उबला है। बीकानेर के कोटगेट पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे वही पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया।

इस कायरना हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत से जिले में शहर से लेकर गांवों तक माहौल शोकमग्न है। विश्व हिन्दू परिषद, बीकानेर युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम चार बजे पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान दुर्गाशंकर आचार्य (टनु काका), मालचंद सुथार, दुर्गा सिंह, विजय कोचर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

इधर, शहीदों की स्मृति में जिला पुलिस मुख्यालय समेत तमाम पुलिस थानों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। राष्ट्रवादी संगठनों की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और आंतकी हमले के शहीदों के लिये श्रद्धाजंलि सभाएं आयोजित की गई। भाजपा और जागृति युवा मंच की ओर से कलक्टरी के सामने विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान के झंडे फूंके गये। प्रदर्शन करने वालों में महापौर नारायण चौपड़ा, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा समेत पार्टी नेता कार्यकर्ता और जागृति मंच के युवा शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कलक्टरी पर विरोध प्रदर्शन के बाद आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में शहीद जवानों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया।

इस मौके पर शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने अपने कहा कि पुलवामा में पाक समर्थित आंतकियों के कायरना हमले का हमारी सेना कड़ा जबाव देगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारी सेना और सरकार के धर्य की परीक्षा ले रहा है, लेकिन अब उसे बख्शा नहीं जायेगा। महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि आंतकी हमले में हमारे वीर जवानों के शहीद हो जाने से देश की आत्मा आहत हुई है। शहीदों के सम्मान में शुक्रवार को बीकानेर कृषि उपज मंडी भी बंद रही। जिला बार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार सुबह कचहरी में शोक सभा का आयोजन रखा गया। बीकानेर पब्लिक स्कूल प्रांगण में आज पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को 2 मिनट मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page