Share
जयपुर । वर्ष 2019-20 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसियां एक अप्रेल, 2019 को परिपक्व होगी।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक  सन्तोष अमिताभ ने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान के लिए दावा प्रपत्रा ऑनलाईन प्रस्तुत करें तथा सभी आहरण वितरण अधिकारी दावा प्रपत्रा ऑनलाईन फारवर्ड करें एवं दावा प्रपत्रा की हार्ड कॉपी 31 जनवरी, 2019 तक आवश्यक रूप से प्रेषित करें।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर जिनकी सेवानिवृत्ति आयु 60 से 62 एवं 65 वर्ष कर दी गई हैं। उनकी पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही 62 एवं 65 वर्ष हो जायेगी, उन्हें अब परिपक्वता दावा भुगतान एक अप्रेल, 2021 एवं एक अप्रेल,2024 में किया जायेगा।
सभी विभागों से अपेक्षा की गई कि बीमेदारों से परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा ऑन-लाईन भरकर 31जनवरी, 2019 तक अविलम्ब स्वत्व प्रपत्रा मय रेकार्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी एवं पदस्थापन विवरण सहित सम्बन्धित जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page