Share

पुणे। पेट्रोलियम डीलराें की संयुक्त महासंघ ने विभिन्न तेल कंपनियों के विपणन क्षेत्र में जारी नये अनुशासनात्मक दिशानिर्देश के विरोध में 13 अक्टूबर को देशव्यापी हड़ताल करने और मांगों के पूरा नहीं होने पर 27 अक्टूबर से अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरु करने की चेतावनी दी है। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन(एआईपीडीए), फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम टेडर्स(एफएआईपीटी) और कंसोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स(सीआईपीडी) ने संयुक्त रूप से तेल कंपनियों जैसे पीबीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी केे द्वारा विपणन क्षेत्र में जारी नये अनुशासनात्मक दिशानिर्देश के विरोध में 13 अक्टूबर को पूरे देश में पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया है। एआईओडीए की आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि तेल कंपनियाें की ओर से विपणन क्षेत्र में जारी अनुशासनात्मक दिशानिर्देश एक तरफा और डीलरों के हितों के खिलाफ है। तेल कंपनियों ने इन नियमों को बनाने से पहले डीलरों से विचार विमर्श नहीं किया। एआईओडीए प्रवक्ता अली दारुवाला ने कहा कि पेट्रोलियम डीलरों के तीनों एसोसिएशनों के संयुक्त संघ ने पिछले वर्ष चार नवंबर को तेल कंपनियों के साथ डीलरों की वैध मांगों और इसे शीघ्र लागू करने संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन(एआईपीडीए) और इसके सहयोगियों ने पेट्रोलियम उत्पादों के होम डिलीवरी का विरोध किया था। श्री दारुवाला ने कहा कि “यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट” ने फैसला लिया है कि यदि उनकी मांगे नहीं पूरी की गयी तो 13 अक्टूबर को देश के सभी पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे और 27 अक्टूबर से अनिश्चतकालीन हड़ताल किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page