Share

बीछवाल उद्योग संघ का वृक्षारोपण कार्यक्रम

हैलो बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा है कि वृक्षों का न सिर्फ मानव जीवन बल्कि पर्यावरण संतुलन में व्यापक महत्व है। औद्योगिक क्षेत्रों में तो अधिकाधिक वृक्ष लगाना जरूरी है तथा उत्सर्जित होने वाले पदार्थो से प्रदूषण न फैले। भाटी बीछवाल उद्योग संघ की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। विशेष आमंत्रित राजेन्द्र सेठिया महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, सुभाष गर्ग वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको लिमिटेड, प्रेमालाल आर ओ प्रदूषण नियंत्रण मण्डल थे। बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के वरिष्ठ उद्योगपति श्रीराम जी गोयल, श्री अरूण मोदी, उद्योग संघ के अध्यक्ष सुन्दर जोशी, सचिव किशोर पारीक मंच पर उपस्थित थे। सभी मेहमानों का स्वागत सतीश गोयल, उमाशंकर माथुर, सुनील वर्मा, बसंत नोलखा, शिव किशोर अग्रवाल, हर्ष कंसल, विशाल शर्मा, राजीव शर्मा, पवन चाण्डक, विजय जोशी, जय सेठिया, कमल कल्ला, द्वारका पच्चीसिया, महेश कोठारी, सुभाष मित्तल, परमिन्दर राठौड़ ने किया। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि उद्योग संघ द्वारा पौधारोपण का कार्य सराहनीय कदम है। इस के साथ स्वच्छता के लिए भी हर उद्यमी को आगे आना चाहिए और गन्दा कचरा भी सड़क के बाहर ना फेंके। जिससे पूरा बीछवाल व हरा भरा रहेगा। सवाई सिंह गोदारा एस.पी. ने कहा कि पौधारोपण के प्रति समाज के हर वर्ग को जागरूक होना चाहिए।  सुन्दर जोशी अध्यक्ष बीछवाल उद्योग संघ ने कहा कि बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र को हरा भरा व स्वच्छ बनाने का पूरा प्रयास करूंगा। सुन्दर जोशी ने अपने संरक्षक समिति, सलाहकार समिति और अपने कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सभी कार्यकारिणी सदस्य को पौधारोपण के लिए सजग किया। श्रीराम गोयल एवं अरूण मोदी ने उद्योग संघ के कार्यो की सराहना की तथा कहा कि उद्योग संघ द्वारा किये गये कार्यो में सभी उद्योगपति आगे बढ़ चढ़ कर सहयोग करेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page