Share

बीकानेर।  बीकानेर। आईजी डॉ. बी.एल.मीणा द्वारा बीकानेर रेंज में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत आज आईजी ऑफिस की गठित विशेष व नोखा पुलिस ने संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में अंर्तराज्य गांजा तस्कर सरगना व सप्लायर को माल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 42 किलो गांजा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पंश्चिम बंगाल के कुचबिहार निवासी गांजा सप्लायर संतोष बरमन पुत्र लक्खी कन्तो बर्मन, कुचबिहार निवासी कौशिक बर्मन पुत्र श्रीकृष्णा मोहन बर्मन व गांजे की डिलेवरी लेने वाला बीकानेर के रामपुरा बस्ती निवासी शुभकरण पुत्र रामेश्वरलाल नायक को नोखा रेलवे स्टेशन के बाहर गिरफ्तार किया है। बता दें कि शुभकरण नायक काफी समय से गांजा सप्लाई का काम बीकानेर रेंज के सभी जिलों में बड़े स्तर पर कर रहा था, जिस पर आईजीपी की टीम विशेष निगरानी रख रही थी।

इनका एक बड़ा अंर्तराज्य तस्करी का नेटवर्क है जो गुवाहाटी व पश्चिम बंगाल से वहां के लोकल गांजा तस्करों से माल बीकानेर में मंगवाकर सप्लाई का काम करता था। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी शुभकरण नायक से पूछताछ की तो बताया कि उसकी बुआ का लड़का मदन पुत्र केशरीचंद नायक निवासी रामपुरा के घर पर गांजा छुपाया हुआ है। जिस पर टीम द्वारा नयाशहर पुलिस थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ को सूचित कर 5 किलो 600 ग्राम गांजा व आरोपी प्रवीण पुत्र मदनलाल निवासी रामपुरा को गिरफ्तार किया। आइजी डॉ. बी.एल.मीणा द्वारा बीकानेर रेंज में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसमें यह एक बड़ी सफलता है। इस टीम द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में बीकानेर में ये चौथी बड़ी कार्रवाई है।

 कार्रवाई में ये टीम थी शामिल
आइजी डॉ. बी.एल.मीणा के निर्देशानुसार उनके द्वारा आई.जी.पी. ऑफिस की गठित विशेष टीम हैड कांस्टेबल नानूराम गोदारा, कांस्टेबल ओमप्रकाश राहड़, विमलेश कुमार, सोमवीरसिंह डागर, ड्राइवर राजेश व नोखा थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा व उनकी टीम शामिल थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page