Share

हैलो बीकानेर। मंगलवार को कोर कमेटी कुम्हार विकास संस्थान बीकानेर जिलाध्यक्ष मूलचन्द बोरावड़ की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। बैठक में संरक्षक सोहनलाल प्रजापत ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष, सर्वमान्य एवं सर्वसहमति से हो तभी समाज में एकता कायम रहेगी। चम्पालाल गेदर ने कहा कि समाज के नेतृत्व में अध्यक्ष की महत्ती भूमिका होती है इसलिए सही व्यक्ति का चुनाव हो। एडवोकेट अशोक बोबरवाल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो इसलिए कमेटी व युवाओं को जागरूक रहना होगा।

बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. श्रवण माणधणिया, लूनकरसर अध्यक्ष लालचन्द डाल, श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष- सत्यनारायण बासनीवाल, कोलायत अध्यक्ष पुरखाराम गेदर, नोखा अध्यक्ष सरपंच गिरधारीलाल मंगलाव, खाजूवाला अध्यक्ष डॉ. हरिराम घोड़ेला, सागरमल माहर, चांदीराम गुरिया, रामचन्द्र घोड़ेला, श्रवण मंगलाव, मोहनलाल खटोड़, मानाराम मंगलाव, संतराम भोभरिया, भंवरलाल लखेसर, शंकरलाल भुटिया, शिव चांदोरा, रामलाल खुडिय़ा, संतोष प्रजापत आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

यह रहेगा चुनावी शिड्यूल
जिलाध्यक्ष मूलचन्द बोरावड़ ने बताया कि 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक प्रत्याशी आवेदन पत्र वितरण किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम दिनांक 28 सितम्बर होगी। उसी दिन आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 30 सितम्बर को दोपहर 3 बजे तक आवेदन वापस लिया जा सकता है। 30 को ही चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष किशन संवाल ने बताया कि 2 अक्टूबर को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक मतदान किया जा सकेगा तथा शाम 5 बजे मतगणना प्रारंभ होगी। संवाल ने बताया कि प्रत्याशी हेतु आवेदन पत्र शिवबाड़ी चौराहे स्थित कमेटी कार्यालय में मिलेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page