Share

बीकानेर(हैलो बीकानेर, जयनारायण बिस्सा)। यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. रामकिशन सियाग की स्मृति में स्थानीय रेलवे ग्राउण्ड पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता को शुभारंभ संत रामेश्वारानन्द महाराज व जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने किया। इस अवसर पर पत्रकार इलेवन और यूथ कांग्रेस के मध्य सद्भावना मैच खेला गया। टॉस जीतकर यूथ कांग्रेस ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम की शुरूआत खराब रही। यूथ कांग्रेस के पहले पांच विकेट महज 15 रनों पर ही गिर गये। पारी को संभालते हुए कालू सियाग व रामप्रताप ने अद्र्वशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर निर्धारित 12 ओवर में 85 रन पहुंचाया। पत्रकार इलेवन की ओर से दशरथ रामावत ने तीन,पृथ्वी सिंंह ने दो,सुमित व्यास ने दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर पत्रकार इलेवन ने धुआधार शुरूआत करते हुए बिना की नुकसान के 60 रन बनाये। पत्रकार इलेवन की ओपनिंग जोड़ी अनिल रावत व राजेश ओझा ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए क्रमश:28 व 34 नाबाद रन बनाये।

दोनों ही खिलाड़ी रिटायर हर्ट होकर पेवैलियन लौट आये। उनकी जगह बल्लेबाजी करने उतरे बिरमदेव रामावत व मुकेश पुरोहित ने टीम का स्कोर आगे बढ़ाते हुए 72 रनों तक पहुंचाया। इसी बीच टीम के एकमात्र विकेट के रूप में मुकेश पुरोहित को राजपाल की गेंद पर संजय गोदारा के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद बैंटिग करने गये सुमित व्यास ने एक छक्के व एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर गिरिराज भादाणी को खेलने के लिये मैदान में भेजा। वहीं बिरमदेव रिटायर हर्ट होकर अनुराग हर्ष को बल्लेबाजी के लिये बुलाया। अनुराग हर्ष ने जीत का चौका लगाकर टीम को नौ विकेट से विजय श्री दिलाई।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश ओझा को दिया गया। विजेता टीम को शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,पांचू प्रधान प्रतिनिधी भंवर गोरछिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये। जबकि यूथ कांग्रेस की टीम को वरिष्ठ पत्रकार नीरज जोशी,जयनारायण बिस्सा व शिव भादाणी ने स्मृति चिन्ह दिये। 23 फरवरी तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे बीकानेर जिले से लगभग 60 टीमें भाग ले रही है। फाइनल जीतने वाली टीम को 51000 रूपये का व उपविजेता को 21000 रूपये की नकद राशि दी जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page