Share

हैलो बीकानेर। गौहत्या के विरुद्ध विशाल रैली व जन सत्याग्रह के तहत वार्ड-वार्ड जनसम्पर्क अभियान का शुभारम्भ रविवार को कोडमदेसर मंदिर से किया गया था । भागीरथ नंदिनी संस्था की लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि कोडमदेसर मंदिर में स्टीकर का विमोचन करके पूजा-अर्चना करने के बाद वार्ड 1 में जनसम्पर्क किया गया। वार्ड एक के राम मंदिर तथा आसपास के क्षेत्रवासियों से मिलकर उन्हें गाय के महत्व तथा पॉलीथिन उपयोग को बंद करने की बात कही गई। गुप्ता ने बताया कि बंगलानगर, डूडी पेट्रोल पम्प के पीछे, चुंगी चौक आदि क्षेत्र में रविवार को जनसम्पर्क किया गया तथा सोमवार को वार्ड नं. 2 में किया जाएगा।

आज नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर से जनसंपर्कअभियान शुरु किया मंदिर में आए हुए दर्शनार्थियों को भी कंप्लेंट वितरण किया वह मंदिर परिसर में स्टीकर लगाए लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से शुरु होकर के पिज़्ज़ा इन चारों के मोहल्ले सिंधियों का चौक बड़ा बाजार टैक्सी स्टैंड वह बड़ा बाजार के आसपास के कई इलाकों में जनसंपर्क किया गया महिला टीम की अगुवाई मीनाक्षी सांखला कर रही थी उनके साथ चंचल बशीर उमा गहलोत सोमा गहलोत हेमंत भाटी मिलन गहलोत सोनू सांखला ने घर घर जाकर के कंप्लेंट देखकर के सभी लोगों को इस महारैली को सफल बनाने के लिए आग्रह किया गया वह लोगों के घरों पर स्पीकर भी लगाए गए लोगों ने आश्वासन दिया कि हम तन मन धन से इस महारैली का सहयोग करेंगे यह किसी एक व्यक्ति का कार्य नहीं पूरे बीकानेर की जनता के हित की बात है

अभी पुरी महिला टीम ने घर घर जाकर के जनसंपर्क किया और कल सुबह 10:00 बजे से जनसंपर्क फिर से प्रारंभ होगा

About The Author

Share

You cannot copy content of this page