Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में दोस्ती क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाले पुष्करणा प्रीमियर लीग 2018 क्रिकेट टूर्नामेंट 14  नवंबर (बुधवार) को विधिवत रूप से आरंभ हुआ। टुर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में कर्मचारी नेता दिलीप जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चूरा, युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता महेश सिंह पुरोहित, भागवताचार्य महेन्द्र व्यास, श्रीबल्लभ व्यास, गणेश कोलाणी, गिराज कोलाणी, दुर्गादास छंगाणी, योगेश पुरोहित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत में दोस्ती क्लब व टुर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के कप्तानों द्वारा अतिथियों का मार्लापण कर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजक सीताराम ओझा, रवि ओझा, दाउ पुरोहित, दिनेश पुरोहित, जितेन्द्र व्यास ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 27 टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 25 नवंबर को पुष्करणा स्टेडियम मे खेला जाएगा। प्रतियोगिता के लीग मैच 16-16 ओवर के खेले जाएगें, सेमिफाइनल व फाइनल 20-20 ओवर का खेला जाएगा। इस अवसर पर टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमों के खिलाड़ीयों की टी-शर्ट का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा ने किया।
सांई यंग व दोस्ती-बी ने जीते अपने मैच
पुष्करणा प्रीमियर लीग 2018 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच सांई यंग व फे्रन्डस क्लब के बीच खेला गया। सांई यंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित 16 ओवर में आनंद पुरोहित के आक्रामक 82 रनों की बदोलत 158 रनों का विशाल स्कोल बना दिया। 158 रनों का पिछा करने मैदान उतरीं फ्रेन्डस क्लब निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट गवाकर मात्र 137 रन ही बना पाई और सांई यंग ने 21 रनों से मैच जीत लिया। आनंद पुरोहित को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
दुसरे मैच लाल फौज और दोस्ती-बी के मध्य खेला गया। इस में मैच में लाल फौज ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें  13.5 ओवर में मात्र 59 रन बनाए। दोस्ती-बी ने 60 रनों का लक्ष्य 2 विकेट खोकर 6.5 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया। दोस्ती-बी के श्रीकांत रंगा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयोजकों ने बताया कि प्रतिदिन 3 मैच खेले जायेगें। अम्पायर की भुमिका में सुखदेव, गौरव, अभिषेक व किशन रहे। टूर्नामेंट में ऑनलाइन स्कॉर अपडेट का कार्य रविकांत आचार्य द्वारा किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page