Share

बीकानेर hellobikaner.com पुष्टिकर खेलकूद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रही पुष्करणा चैलेंज कप २०२० क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला  मेवाड़ चितौडग़ढ़ बनाम वीरदल (बीकानेर) के बीच  व दुसरा मैच महादेव क्लब (बीकानेर) बनाम रॉयल पुष्करणा क्लब (काकडा) के बीच खेला गया। आज के मुकाबलों के दौरान राजस्थान सरकार के ऊर्जा तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के मंत्री व बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. बी. डी. कल्ला भी खिलाड़ीयों को हौसला बढ़ाने पहुंचे।

आयोजक संरक्षक महेन्द्र व्यास ने बताया की पहले मुकाबले में मेवाड़ चितौडग़ढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १६ ओवरों में ८ विकेट खोकर ९१ रन बनाए। ९२ रनों का पिछा करने उतरी वीरदल (बीकानेर) ने ६ विकेट गवाकर ९२ रनों का लक्ष्य हासिल यह मैच ४ विकेट से जीत लिया। वीरदल के जय व्यास को मैन ऑफ द मैंच का पुरस्कार दिया गया।

आयोजकों के अनुसार दुसरा मैच में महादेव क्लब (बीकानेर) ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित १६ ओवरों में ५ विकेट गवाकर १५३ रन बनाए। १५४ रनों का पिछा करने उतरी रॉयल पुष्करणा क्लब (काकडा) निर्धारित ओवरों में ७ विकेट गवाकर मात्र ८३ रन ही बना पाई और महादेव क्लब (बीकानेर) ने यह मुकाबला ७० रनों से जीत लिया।  महादेव क्लब (बीकानेर) के नारायण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।


प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि दिनांक ०८ जनवरी को दो सेमीफानल मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला बीजीसी लिटिल चैम्स बनाम महादेव क्लब के बीच सुबह ९ बजे खेला जाएगा व दुसरा सेमीफानल मुकाबला पुष्करणा एकेडमी बनाम वीरदल के बीच दोपहर १ बजे खेला जाएगा।

रामगोपाल मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं भगतसिंह यूथ क्लब ने रैन बसेरा में मरीजों को बांटी कंबल

बीकानेर : पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार, रकम बरामद…

आज के मैचों के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में  ऊर्जा तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, दिलीप जोशी, राजेश रंगा, महेन्द्र व्यास उपस्थित रहे।

बीकानेर का यह स्कूल स्टूडेंट्स को Alto car, KTM मोटर साइकिल व नकद राशि से करेगा पुरस्कृत, “कलरव” 10 को …

About The Author

Share

You cannot copy content of this page