Share

एसपीएल बीकानेर व मेवाड़ क्रिकेट क्लब (चितौडगढ़) ने जीते अपने मैच

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। पुष्टिकर खेलकुद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हो रही द्वितीय राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप-2019 क्रिकेट प्रतियोगिता के 5वेें दिन दो मैच खेले गये। पहला पुष्करणा इलेवन (श्रीडुंगरगढ़) बनाम मेवाड़ क्रिकेट क्लब (चितौडगढ़) के बीच खेला गया वहीं दुसरा मैच एसपीएल बीकानेर बनाम मोतीगिरी क्रिकेट क्लब (सरदारशहर) के बीच खेला गया।प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला खिलाड़ीयों का हौसला बढ़ाने के लिए पुष्करणा स्टेडियम पहुंचे। मंत्री कल्ला ने खिलाडिय़ों की टी-शर्ट का लोकार्पण किया और राष्ट्रगान करवाकर मैच प्रारम्भ करवाया । आयोजकों ने बताया कि सुनिल बोड़ा, बटुक महाराज, राजा मोहम्मद, झवरलाल व्यास, गौरीशंकर व्यास, आनंद आचार्य, डॉ. पंकज जोशी, आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

पुष्करणा इलेवन (श्रीडुंगरगढ़) बनाम मेवाड़ क्रिकेट क्लब (चितौडगढ़)
प्रतियोगिता के 5वे दिन के पहले मैच में पुष्करणा इलेवन (श्रीडुंगरगढ़) बनाम मेवाड़ क्रिकेट क्लब (चितौडगढ़) के मध्य मैच खेला गया जिसमें पुष्करणा इलेवन (श्रीडुंगरगढ़) ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें 15.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 112 रनों का स्कोर बनाया। पुष्करणा इलेवन (श्रीडुंगरगढ़) की ओर से लक्ष्मीलाल ने 43, अनिल छंगाणी ने 23 रनों का योगदान दिया। बद्रीलाल ने 3 विकेट लिए। 113 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी मेवाड़ क्रिकेट क्लब (चितौडगढ़) ने 13.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लोकेश पुरोहित ने 39, लक्ष्मी लाल ने 43 रनों का योगदान दिया। लक्ष्मीलाल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

एसपीएल बीकानेर बनाम मोतीगिरी क्रिकेट क्लब (सरदारशहर)
प्रतियोगिता के दुसरे मैच में एसपीएल बीकानेर बनाम मोतीगिरी क्रिकेट क्लब (सरदारशहर) के मध्य मैच खेला गया। ्रएसपीएल बीकानेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 140 रनों का स्कोर बनाया। एसपीएल बीकानेर की ओर से राजेन्द्र रंगा ने सर्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया। अनिल पुरोहित ने 4 विकेट लिए। 141 रनों के लक्ष्य का पिछा करने मोतीगिरी क्रिकेट क्लब (सरदारशहर) निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट गवाकर 114 रन ही बना पाई और एसपीएल बीकानेर ने 26 रनों से यह मैच जीत लिया। मोतीगिरी क्रिकेट क्लब (सरदारशहर) की ओर से राहुल ने 40 और श्याम सुन्दर ने 32 रनों का योगदान दिया। एसपीएल बीकानेर के राजेन्द्र रंगा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page